ETV Bharat / state

उत्तराखंड: चारधाम यात्रा व्यवस्थाओं पर देवस्थानम बोर्ड के CEO ने जिलाधिकारियों से मांगी रिपोर्ट

देवस्थानम बोर्ड के CEO ने चारधाम यात्रा को लेकर सभी जिलों के जिलाधिकारियों को व्यवस्थाओं से संबंधित रिपोर्ट मांगी है. उम्मीद जताई जा रही है कि चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में इजाफा देखने को मिल सकता है.

dehradun
सभी जिलों के जिलाधिकारियों से मांगी व्यवस्था की रिपोर्ट
author img

By

Published : Oct 3, 2020, 3:25 PM IST

देहरादून: प्रदेश में जारी की गई अनलॉक फाइल की गाइडलाइन में धार्मिक यात्राओं को लेकर छूट दी गई है, जिसके बाद प्रदेश में चारधाम यात्रा पर आने वाले तीर्थ यात्रियों की संख्या में काफी इजाफा होने की उम्मीद है, जिसे देखते हुए देवस्थानम बोर्ड के CEO और कमिश्नर रविनाथ रमन की ओर से सभी जिलों में व्यवस्थाओं की रिपोर्ट मांगी गई है.

अनलॉक-5 की गाइडलाइन जारी हो चुकी है, जिसके बाद लगातार पिछले दो-तीन दिनों में चार धाम यात्रा के लिए पंजीकरण कराने वाले लोगों की संख्या में भारी इजाफा देखने को मिला है. उम्मीद जताई जा रही है कि ये संख्या और अभी और बढ़ेगी, जिसे देखते हुए देवस्थानम बोर्ड के CEO और कमिश्नर रविनाथ रमन की ओर से व्यवस्थाओं को लेकर एक्सरसाइज शुरू कर दी गई है.

ये भी पढ़ें: हरिद्वार: एकाएक घर से लापता हुआ किशोर, फिर क्या हुआ जानें

अब तक देवस्थानम बोर्ड ने बदरीनाथ के लिए प्रतिदिन में 1,200, केदारनाथ के लिए 800, गंगोत्री धाम के लिए 600, और यमुनोत्री के दर्शन के लिए 450 यात्रियों की संख्या निर्धारित की है. लेकिन वर्तमान में श्रद्धालु लगातार चार धाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन करवा रहे हैं. बीते दिन बदरीनाथ के लिए 1,113 लोगों ने, केदारनाथ के लिए 2162 लोगों ने, गंगोत्री के लिए 657 और यमुनोत्री के लिए 469 लोगों ने अपना पंजीकरण करवाया है.

ये भी पढ़ें: ISBT शिफ्ट करने पर मचा सियासी घमासान, कांग्रेस ने राज्य सरकार को घेरा

वहीं, वर्तमान की परिस्थितियों को देखते हुए गढ़वाल कमिश्नर और देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रविनाथ रमन ने सभी जिलों के अधिकारियों से यात्रा को लेकर की इंतजामों की रिपोर्ट मांगी है. वहीं, उम्मीद जताई जा रही है कि चार धाम यात्रा में तीर्थ यात्रियों की संख्या में इजाफा करने के लिए कुछ और निर्णय भी लिए जा सकते हैं.

देहरादून: प्रदेश में जारी की गई अनलॉक फाइल की गाइडलाइन में धार्मिक यात्राओं को लेकर छूट दी गई है, जिसके बाद प्रदेश में चारधाम यात्रा पर आने वाले तीर्थ यात्रियों की संख्या में काफी इजाफा होने की उम्मीद है, जिसे देखते हुए देवस्थानम बोर्ड के CEO और कमिश्नर रविनाथ रमन की ओर से सभी जिलों में व्यवस्थाओं की रिपोर्ट मांगी गई है.

अनलॉक-5 की गाइडलाइन जारी हो चुकी है, जिसके बाद लगातार पिछले दो-तीन दिनों में चार धाम यात्रा के लिए पंजीकरण कराने वाले लोगों की संख्या में भारी इजाफा देखने को मिला है. उम्मीद जताई जा रही है कि ये संख्या और अभी और बढ़ेगी, जिसे देखते हुए देवस्थानम बोर्ड के CEO और कमिश्नर रविनाथ रमन की ओर से व्यवस्थाओं को लेकर एक्सरसाइज शुरू कर दी गई है.

ये भी पढ़ें: हरिद्वार: एकाएक घर से लापता हुआ किशोर, फिर क्या हुआ जानें

अब तक देवस्थानम बोर्ड ने बदरीनाथ के लिए प्रतिदिन में 1,200, केदारनाथ के लिए 800, गंगोत्री धाम के लिए 600, और यमुनोत्री के दर्शन के लिए 450 यात्रियों की संख्या निर्धारित की है. लेकिन वर्तमान में श्रद्धालु लगातार चार धाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन करवा रहे हैं. बीते दिन बदरीनाथ के लिए 1,113 लोगों ने, केदारनाथ के लिए 2162 लोगों ने, गंगोत्री के लिए 657 और यमुनोत्री के लिए 469 लोगों ने अपना पंजीकरण करवाया है.

ये भी पढ़ें: ISBT शिफ्ट करने पर मचा सियासी घमासान, कांग्रेस ने राज्य सरकार को घेरा

वहीं, वर्तमान की परिस्थितियों को देखते हुए गढ़वाल कमिश्नर और देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रविनाथ रमन ने सभी जिलों के अधिकारियों से यात्रा को लेकर की इंतजामों की रिपोर्ट मांगी है. वहीं, उम्मीद जताई जा रही है कि चार धाम यात्रा में तीर्थ यात्रियों की संख्या में इजाफा करने के लिए कुछ और निर्णय भी लिए जा सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.