ETV Bharat / state

DM दीपक रावत और CPCB की टीम ने ताबड़तोड़ छापेमारी में की 7 फैक्ट्रियां सील

कूड़ा निस्तारण मानकों को ताक पर रखने वाली फैक्ट्रियां सील. मानक पूरे करने के लिए फैक्ट्री प्रबंधन को दिया समय.

मानकों को ताक पर रखने वाली फैक्टियों के खिलाफ कार्रवाई.
author img

By

Published : Apr 27, 2019, 11:01 AM IST

हरिद्वार: जिले में फैक्ट्रियों से निकलने वाले वेस्ट मटेरियल का मनाकों के अनुरूप निस्तारण न होने पर डीएम दीपक रावत और CPCB की टीम ने फैक्ट्रियों को सील किया. कार्रवाई के दौरान हरिद्वार में संचालित 7 फैक्ट्रियों की LT लाइन को प्रशासन ने काट दिया है. इस साथ ही सभी फैक्ट्री प्रबंधकों को तय समय में मानकों के अनुसार वेस्ट मैनेजमेंट करने को कहा गया है.

हरिद्वार डीएम दीपक रावत ने बताया कि सीपीसीबी के एक सर्वे में हरिद्वार की उन फैक्ट्रियों को चिन्हित किया गया था, जो प्रदूषण के मानकों को पूरा नहीं कर रहे थे. सभी फैक्ट्री प्रबंधक वेस्ट मटेरियल पर नियंत्रण के लिए उचित प्रक्रिया का पालन भी नहीं कर रहे थे. फैक्ट्रियों को सीपीसीबी ने नोटिस भी जारी किया था. उसके बावजूद भी जब वेस्ट निस्तारण के लिए मानकों का ख्याल नहीं रखा गया तो फैक्ट्रियों को सील करने की कार्रवाई की गई.

CPCB ने की 7 फैक्ट्रियां सील

दीपक रावत ने बताया कि सभी फैक्ट्री प्रबंधक को समय दिया गया ताकि वो सभी मानकों को पूरा कर सके. मानक पूरे होने पर ही सील को खोला जाएगा. डीएम ने बताया कि सील की कार्रवाई प्रशासन और सीपीसीबी के अधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप से की गई है.

Central pollution control board sealed 7 factories of haridwar
फैक्ट्रियों के बॉक्स सील करती CPCB की टीम.

इनपर हुई कार्रवाई

  • सिडकुल हरिद्वार स्थित स्टार इंडस्ट्रीज और शारदा मोटर्स प्राइवेट लिमिटेड.
  • बहादराबाद स्थित श्री मेटल फिनिशर और विटी प्राइवेट लिमिटेड
  • बेगमपुर स्थित माइक्रो टर्नर
  • भगवानपुर स्थित अविना मिल और पीएस मोटर्स

हरिद्वार: जिले में फैक्ट्रियों से निकलने वाले वेस्ट मटेरियल का मनाकों के अनुरूप निस्तारण न होने पर डीएम दीपक रावत और CPCB की टीम ने फैक्ट्रियों को सील किया. कार्रवाई के दौरान हरिद्वार में संचालित 7 फैक्ट्रियों की LT लाइन को प्रशासन ने काट दिया है. इस साथ ही सभी फैक्ट्री प्रबंधकों को तय समय में मानकों के अनुसार वेस्ट मैनेजमेंट करने को कहा गया है.

हरिद्वार डीएम दीपक रावत ने बताया कि सीपीसीबी के एक सर्वे में हरिद्वार की उन फैक्ट्रियों को चिन्हित किया गया था, जो प्रदूषण के मानकों को पूरा नहीं कर रहे थे. सभी फैक्ट्री प्रबंधक वेस्ट मटेरियल पर नियंत्रण के लिए उचित प्रक्रिया का पालन भी नहीं कर रहे थे. फैक्ट्रियों को सीपीसीबी ने नोटिस भी जारी किया था. उसके बावजूद भी जब वेस्ट निस्तारण के लिए मानकों का ख्याल नहीं रखा गया तो फैक्ट्रियों को सील करने की कार्रवाई की गई.

CPCB ने की 7 फैक्ट्रियां सील

दीपक रावत ने बताया कि सभी फैक्ट्री प्रबंधक को समय दिया गया ताकि वो सभी मानकों को पूरा कर सके. मानक पूरे होने पर ही सील को खोला जाएगा. डीएम ने बताया कि सील की कार्रवाई प्रशासन और सीपीसीबी के अधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप से की गई है.

Central pollution control board sealed 7 factories of haridwar
फैक्ट्रियों के बॉक्स सील करती CPCB की टीम.

इनपर हुई कार्रवाई

  • सिडकुल हरिद्वार स्थित स्टार इंडस्ट्रीज और शारदा मोटर्स प्राइवेट लिमिटेड.
  • बहादराबाद स्थित श्री मेटल फिनिशर और विटी प्राइवेट लिमिटेड
  • बेगमपुर स्थित माइक्रो टर्नर
  • भगवानपुर स्थित अविना मिल और पीएस मोटर्स
Intro:हरिद्वार जिले में फैक्ट्रियों से निकलने वाली वेस्ट मेटेरियल का फैक्ट्री प्रबंधक द्वारा मानकों के अनुरूप निस्तारण ना करने पर आज जिलाधिकारी दीपक रावत और सीपीसीबी की संयुक्त टीम ने जिले भर में कई फैक्ट्रियों के खिलाफ सील की कार्रवाई की है हरिद्वार जिले और सिडकुल स्थित कई फैक्ट्री द्वारा प्रदूषण मानक ना पूरा करने पर इन फैक्ट्रियों की एलटी लाइन को प्रशासन द्वारा सील किया गया है पूरे जिले में कुल 7 फैक्ट्रियों को सील करने की कार्रवाई की गई इस कार्रवाई में केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों और एसडीएम भी मौके पर मौजूद रहे


Body:जिलाधिकारी दीपक रावत का कहना है कि पूर्व के समय में सीपीसीबी द्वारा एक सर्वे हरिद्वार में किया गया था इस सर्वे में कई फैक्ट्रियों को चिन्हित किया गया था जो प्रदूषण के मानकों को पूरा नहीं कर रही थी और इनके द्वारा वेस्ट मेटेरियल पर नियंत्रण के लिए उचित प्रक्रिया का पालन भी नहीं किया जा रहा था इनको समय देने पर भी फैक्ट्रियों द्वारा मांगों को पूरा ना किए जाने की वजह से सीपीसीबी ने इन फैक्ट्रियों को नोटिस जारी किया था उसके बावजूद भी इन्होंने इसको सही नहीं किया जिसके बाद आज फैक्ट्रियों में सील की कार्रवाई की गई है अभी भी इन फैक्ट्री प्रबंधक को समय दिया गया है की समय अनुसार मानक पूरा होने पर ही सील को खोला जाएगा

बाइट-- दीपक रावत--जिला अधिकारी


Conclusion:जिन फैक्ट्रियों पर कार्रवाई की गई है उसमें सिडकुल हरिद्वार स्थित स्टार इंडस्ट्रीस और शारदा मोटर्स प्राइवेट लिमिटेड व बहादराबाद स्थित श्री मेटल फिनिशर और विटी प्राइवेट लिमिटेड और बेगमपुर स्थित माइक्रो टर्नर भगवानपुर स्थित अविना मिल और पी एस मोटर पर सील की कार्रवाई प्रशासन और सीपीसीबी के अधिकारियों द्वारा की गई है कुल मिलाकर जिले में 7 फैक्ट्रियों पर यह कार्रवाई की गई है अब देखना होगा इस कार्रवाई के बाद क्या फैक्ट्री प्रबंधक इन मानकों को पूरा करते हैं क्योंकि डीएम ने साफ कहा है कि जब तक यह मानक पूरे नहीं होंगे तब सीलिंग खोली नहीं जाएगी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.