ETV Bharat / state

पशुपालन मंत्री रूपाला बोले- किसानों की खुशहाली से विकास करेगा देश, जोगेंद्र पुंडीर हुए सम्मानित

उत्तराखंड पहुंचे केंद्रीय पशुपालन और डेयरी मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला ने भाजपा किसान मोर्चा के उपाध्यक्ष जोगेंद्र पुंडीर के पशुपालन के क्षेत्र में किए कार्यों को सराहा. रूपाला ने कहा कि जब किसान खुशहाल होंगे तो देश तरक्की करेगा. इस मौके पर केंद्रीय पशुपालन मंत्री ने कृषि और पशुपालन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले जोगेंद्र पुंडीर को सम्मानित किया.

purushottam rupala uttarakhand tour
उत्तराखंड पहुंचे केंद्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला
author img

By

Published : Jan 5, 2022, 9:57 AM IST

Updated : Jan 5, 2022, 10:24 AM IST

देहरादून: केंद्रीय पशुपालन और डेयरी मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला मंगलवार को उत्तराखंड दौरे पर थे. उन्होंने भाजपा किसान मोर्चा के उपाध्यक्ष जोगेंद्र पुंडीर के पशुपालन के क्षेत्र में किए कार्यों को सराहा. इस दौरान पशुपालन मंत्री रेखा आर्य भी वहां उपस्थिति रहीं. पुरुषोत्तम रूपाला ने इस क्षेत्र में उत्कृष्ट काम करने वालों को सम्मानित भी किया.

कृषि और पशुपालन में अच्छा काम करने वाले सम्मानित: देहरादून की कैंट विधानसभा सीट में आयोजित किए गए इस सम्मान समारोह में जोगेंद्र पुंडीर फाउंडेशन और महाराजा अग्रसेन चेरिटेबल हॉस्पिटल एवं ट्रस्ट की ओर से कृषि, मत्स्य पालन और गौ पालन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को उत्तराखंड शक्ति सम्मान से सम्मानित किया गया. यह सम्मान केंद्रीय पशुपालन मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला और उत्तराखंड की पशुपालन मंत्री रेखा आर्य ने पशुपालन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को दिया.

जोगेंद्र पुंडीर हुए सम्मानित.

कार्यक्रम में बताया गया कि जोगेंद्र पुंडीर फाउंडेशन गत वर्षों से कोविड-19 के दौरान व उसके अलावा भी समाज सेवा का कार्य कर रहा है. आज युवकों को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए मछली पालन पशुपालन, गौ पालन और अन्य पशुपालन के उद्योग में सफल हो सकें इसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं. इस मौके पर केंद्रीय मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला ने एक दिवसीय शिविर और मेले का भी शुभारंभ किया.

पढ़ें: उत्तराखंड: विभिन्न विभागों में 40 से ज्यादा अधिकारियों के ट्रांसफर, देखें लिस्ट

केंद्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला ने कहा कि उत्तराखंड शक्ति सम्मान के जरिए राज्य के पशुपालकों को सम्मानित करने का जो कार्य किया है वह बहुत ही सराहनीय है. इस कार्य को करने के लिए उन्होंने जोगेंद्र पुंडीर का भी धन्यवाद किया. आज पशु प्रजनन फार्म, कालसी देहरादून में गोवंशीय सहायतित प्रजनन तकनीकी प्रयोगशाला का शुभांरभ किया है वह बहुत ही अच्छी पहल है.

खेतों और किसानों में बसती है देश की आत्मा: भाजपा किसान मोर्चा के उपाध्यक्ष जोगेंद्र पुंडीर ने कहा कि भारत की आत्मा, इस विश्व की आत्मा गांव के खेतों और किसानों में बसती है. जब गांव के खेतों में हरियाली रहेगी और हमारे भारत का किसान खुशहाल रहेगा, तब ये भारत मां परम वैभव की ओर जाएगी. तब हमारा भारत विश्व गुरु के पायदान की ओर जाएगा. तब पूरे विश्व में शांति रहेगी. वहीं किसानों को देखते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने एक अलग से विभाग बनाया है. ताकि हमारे देश के किसान खुशहाल रह सकें. उनकी आय में वृद्धि हो.

पढ़ें: मसूरी में धड़ल्ले से चल रहा अवैध खनन और निर्माण, MDDA और वन महकमे पर लग रहे मिलीभगत के आरोप

उत्तराखंड की पशुपालन मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि हमारी सरकार तो मत्स्य पालकों का सम्मान हमेशा से करती आई है. लेकिन मैंने ऐसा पहली बार देखा है कि किसी संस्था के द्वारा पशुपालक, मत्स्य पालकों को सम्मानित किया गया. ये बड़े गर्व की बात है. उत्तराखंड सरकार देश की पहली ऐसी सरकार है जिसने गाय को 'गौमाता' का दर्जा दिए जाने का प्रस्ताव विधानसभा से पारित कर केंद्र में भेजने का काम किया है. ये हमारी श्रद्धा गौ माता के प्रति है. वहीं राज्य के पशुपालकों को आर्थिक मजबूती मिले और न पशु वध पर भी अंकुश लग सकेगा. इसीलिए उत्तराखंड की भाजपा सरकार ने देश के प्रथम सेक्स सार्टेड सीमन प्रयोगशाला को खोला गया है. जहां 95 प्रतिशत नर पशु होने की संभावना है.

देहरादून: केंद्रीय पशुपालन और डेयरी मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला मंगलवार को उत्तराखंड दौरे पर थे. उन्होंने भाजपा किसान मोर्चा के उपाध्यक्ष जोगेंद्र पुंडीर के पशुपालन के क्षेत्र में किए कार्यों को सराहा. इस दौरान पशुपालन मंत्री रेखा आर्य भी वहां उपस्थिति रहीं. पुरुषोत्तम रूपाला ने इस क्षेत्र में उत्कृष्ट काम करने वालों को सम्मानित भी किया.

कृषि और पशुपालन में अच्छा काम करने वाले सम्मानित: देहरादून की कैंट विधानसभा सीट में आयोजित किए गए इस सम्मान समारोह में जोगेंद्र पुंडीर फाउंडेशन और महाराजा अग्रसेन चेरिटेबल हॉस्पिटल एवं ट्रस्ट की ओर से कृषि, मत्स्य पालन और गौ पालन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को उत्तराखंड शक्ति सम्मान से सम्मानित किया गया. यह सम्मान केंद्रीय पशुपालन मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला और उत्तराखंड की पशुपालन मंत्री रेखा आर्य ने पशुपालन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को दिया.

जोगेंद्र पुंडीर हुए सम्मानित.

कार्यक्रम में बताया गया कि जोगेंद्र पुंडीर फाउंडेशन गत वर्षों से कोविड-19 के दौरान व उसके अलावा भी समाज सेवा का कार्य कर रहा है. आज युवकों को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए मछली पालन पशुपालन, गौ पालन और अन्य पशुपालन के उद्योग में सफल हो सकें इसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं. इस मौके पर केंद्रीय मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला ने एक दिवसीय शिविर और मेले का भी शुभारंभ किया.

पढ़ें: उत्तराखंड: विभिन्न विभागों में 40 से ज्यादा अधिकारियों के ट्रांसफर, देखें लिस्ट

केंद्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला ने कहा कि उत्तराखंड शक्ति सम्मान के जरिए राज्य के पशुपालकों को सम्मानित करने का जो कार्य किया है वह बहुत ही सराहनीय है. इस कार्य को करने के लिए उन्होंने जोगेंद्र पुंडीर का भी धन्यवाद किया. आज पशु प्रजनन फार्म, कालसी देहरादून में गोवंशीय सहायतित प्रजनन तकनीकी प्रयोगशाला का शुभांरभ किया है वह बहुत ही अच्छी पहल है.

खेतों और किसानों में बसती है देश की आत्मा: भाजपा किसान मोर्चा के उपाध्यक्ष जोगेंद्र पुंडीर ने कहा कि भारत की आत्मा, इस विश्व की आत्मा गांव के खेतों और किसानों में बसती है. जब गांव के खेतों में हरियाली रहेगी और हमारे भारत का किसान खुशहाल रहेगा, तब ये भारत मां परम वैभव की ओर जाएगी. तब हमारा भारत विश्व गुरु के पायदान की ओर जाएगा. तब पूरे विश्व में शांति रहेगी. वहीं किसानों को देखते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने एक अलग से विभाग बनाया है. ताकि हमारे देश के किसान खुशहाल रह सकें. उनकी आय में वृद्धि हो.

पढ़ें: मसूरी में धड़ल्ले से चल रहा अवैध खनन और निर्माण, MDDA और वन महकमे पर लग रहे मिलीभगत के आरोप

उत्तराखंड की पशुपालन मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि हमारी सरकार तो मत्स्य पालकों का सम्मान हमेशा से करती आई है. लेकिन मैंने ऐसा पहली बार देखा है कि किसी संस्था के द्वारा पशुपालक, मत्स्य पालकों को सम्मानित किया गया. ये बड़े गर्व की बात है. उत्तराखंड सरकार देश की पहली ऐसी सरकार है जिसने गाय को 'गौमाता' का दर्जा दिए जाने का प्रस्ताव विधानसभा से पारित कर केंद्र में भेजने का काम किया है. ये हमारी श्रद्धा गौ माता के प्रति है. वहीं राज्य के पशुपालकों को आर्थिक मजबूती मिले और न पशु वध पर भी अंकुश लग सकेगा. इसीलिए उत्तराखंड की भाजपा सरकार ने देश के प्रथम सेक्स सार्टेड सीमन प्रयोगशाला को खोला गया है. जहां 95 प्रतिशत नर पशु होने की संभावना है.

Last Updated : Jan 5, 2022, 10:24 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.