मसूरीः केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा मसूरी के लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी पहुंचे. जहां उन्होंने ट्राइब्स इंडिया शोरूम का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत आत्मनिर्भर बनने की ओर अग्रसर है. पीएम मोदी भारत की संस्कृति व उत्पादों को बढ़ावा देने व वोकल फोर लोकल को बढ़ावा देने का प्रयास कर रहे हैं.
मसूरी पहुंचे केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी गेट के समीप ट्राइब्स इंडिया शोरूम का उद्घाटन किया. इसके बाद उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने जिस तरह देश से आत्मनिर्भर भारत बनाने का आह्वान किया है. इसपर हम सबका संकल्प होना चाहिए, ताकि उसे सफल बनाया जा सके. इस बात को ध्यान में रखते हुए भारतीय प्रशासनिक सेवा प्रशिक्षण केंद्र में ट्राइब्स इंडिया का 139वां आउटलेट खुल रहा है. जिसमें कई उत्पाद ऐसे हैं जो कि एथनिक व आर्गेनिक हैं. देश के विभिन्न राज्यों से आये प्रशिक्षु अधिकारी जो देश का भविष्य बनाने का प्रशिक्षण लेने यहां आये हैं. उनके साथ मिलकर उनकी संस्कृति व उत्पादों को बढ़ावा देने व वोकल फाॅर लोकल को बढ़ावा देने का प्रयास कर रहे हैं. इस परंपरागत व्यवस्था से आत्मनिर्भर भारत का निर्माण हो रहा है. प्रधानमंत्री के इस मिशन को लगातार आगे बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है. इसके सकारात्मक व सुखद परिणाम सामने आ रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः पीएम मोदी को सेरावीक वैश्विक ऊर्जा और पर्यावरण लीडरशीप पुरस्कार से नवाजा जाएगा
केंद्रीय मंत्री मुंडा ने कहा कि आदिवासी क्षेत्रों में प्रधानमंत्री के नेतृत्व में कोरोना त्रासदी से संयम के साथ विजय हासिल करने की दिशा में आगे बढ़ा है. इसमें कई परेशानियां आई, लेकिन उससे संयम के साथ निपटने का प्रयास किया गया. मजबूत संकल्प शक्ति से निपटने के लिए कमियों और खामियों के प्रति नहीं बल्कि किसी भी परिस्थितियों से लड़ने के लिए सक्षम हैं.
बंगाल चुनाव के सवाल पर अर्जुन मुंडा ने कहा कि हम चाहते हैं कि देश के साथ सभी राज्यों को कदम से कदम मिलाकर चलना चाहिए और ये बंगाल में भी होना चाहिए.