चमोली: प्रदेश में तेज बारिश से हो रहे नुकसान को लेकर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने मुख्यमंत्री से फोन पर बात कर हालातों के बारे में जानकारी ली. इस दौरान राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में हुए नुकसान का आंकलन करने की कोशिश की गई. वहीं राज्य को इस नुकसान की भरपाई करने के लिए हर संभव मदद देने का भी भरोसा दिया गया.
बता दें कि उत्तराखंड में पिछले कुछ समय से आफत की बारिश जारी है. देश में मौसम विभाग ने लगातार तमाम जिलों को अलर्ट जारी किया है. वहीं नदियों का जलस्तर इस कदर बढ़ चुका है कि कई मुख्य मार्गों पर यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. उधर प्रदेश में हालातों का जायजा लेने के लिए केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने सूबे के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से फोन पर बात की और प्रदेश में बारिश से हुए नुकसान की जानकारी भी ली. इस दौरान उन्होंने हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया.
उत्तराखंड के कई जिलों से आ रही भूस्खलन और नदियों के तेज बहाव की तस्वीरों को देख कर न केवल राज्य सरकार बल्कि केंद्र सरकार की भी चिंताएं बढ़ गई हैं. यही कारण है कि केंद्र सरकार को राज्य सरकार से बारिश से हुए नुकसान को लेकर जानकारी लेने की जरूरत महसूस हुई. केंद्र में बीजेपी और राज्य में भी बीजेपी की सरकार है, जिसके चलते केंद्र सरकार ने मौजूदा हालातों को लेकर राज्य सरकार की हर संभव मदद करने के लिए तत्परता दिखाई है.