देहरादून: पाकिस्तानी सेना द्वारा कब्जे में लिए गये भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वतन वापस लौट आए हैं. जांबाज पायलट अभिनंदन की वापसी के मौके पर पूरे देश में जश्न का माहौल है. देहरादून में भी बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने खुशी मनाते हुए घंटाघर चौक में जमकर आतिशबाजी की. उन्होंने 'चरणों में तुम्हारे वंदन है, अभिनंदन है' के नारे लगाए. पायलट के जज्बे को सलाम करते हुए सबने कहा कि भारत आंतकवाद का नाश करके रहेगा.
बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने खुशी मनाते हुए पायलट के जज्बे को सलाम किया. ढोल-ताशे के साथ भारत माता की जय-जयकार भी की. दल के वरिष्ठ कार्यकर्ता आकाश वर्मा ने कहा कि भारत आतंकवाद के नाश के लिए हर संभव कदम उठा रहा हैं. आतंकवाद के निर्माता देश के नापाक मंसूबों को देश कामयाब नहीं होने देगा.
आकाश वर्मा ने भारत में रहकर आतंकवाद का समर्थन करने वालों को भी दो टूक कहा कि वो कहीं नहीं बच सकते. आतंकवाद को समर्थन देना ही अपने आप में विनाश की ओर बढ़ना है. उन्होंने कहा कि भारत ने पाकिस्तान को अभी ट्रेलर दिखाया है, पूरी पिक्चर तो बाकी है.
डोइवाला
डोइवाला में भी सभी लोग पाकिस्तान से भारत के पायलट अभिनंदन के आने से काफी खुश हैं. सभीइस बात से बेहद खुश हैं कि अभिनंदन सकुशल वापस वतन लौट आए हैं. इस खुश में लोग एक दूसरे को मिठाइयां खिलाकर खुशी का इजहार कर रहे हैं. डोइवाला कोतवाली में भी पुलिस स्टाफ ने अभिनंदन की बहादुरी पर गर्व जताया. इस मौके पर बीजेपी नेता करण वोहरा ने तीनों फोर्स की एकजुटता की भी बेहद सरहाना की.
ऋषिकेश
भारत के वीर सपूत विंग कमांडर अभिनदंन की वासी से पूरे भारत की तरह ऋषिकेश और हरिद्वार की जनता भी बेहद खुश है. धर्मनगरी हरिद्वार में विंग कमांडर अभिनदंन के स्वागत के लिए सड़कों पर उतर आये हैं.विंग कमांडर के भारत वापस लौटने की खबर मिलते ही सभी एक दूसरे को गले लगाकर खुशी मना रहे हैं. युवाओं ढोल-नगाड़े की थाप पर नाच रहे है.
बता दें कि जांबाज पायलट अभिनंदन पाकिस्तान की गिरफ्त में उस समय आ गए थे जब उन्होंने पाकिस्तान F-16 विमान को धराशाई कर दिया था. इसके बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने पायलट को सकुशल करने की बात संसद में कही और आज अभिनंदन भारत वापस लौट आये हैं.