देहरादून: सीबीआई (सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन) ने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ऋषिकेश (AIIMS Rishikesh) के 8 अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. मामला 6 करोड़ रुपए के उपकरणों की खरीद घोटाले से जुड़ा है.
-
CBI has registered a case against 8 people in connection with a scam of Rs 6 crores in the purchase of equipment in AIIMS Rishikesh: CBI
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) August 24, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">CBI has registered a case against 8 people in connection with a scam of Rs 6 crores in the purchase of equipment in AIIMS Rishikesh: CBI
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) August 24, 2023CBI has registered a case against 8 people in connection with a scam of Rs 6 crores in the purchase of equipment in AIIMS Rishikesh: CBI
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) August 24, 2023
जानकारी के मुताबिक सीबीआई ने बीती 21 अगस्त हो ही मामला दर्ज कर लिया था. बताया जा रहा है कि उपकरण खरीद में भारी वित्तीय अनियमितता की शिकायत के बाद सीबीआई, अपराध निरोधक शाखा और एम्स के अधिकारियों ने मामले की जांच की थी.
पढ़ें- AIIMS ऋषिकेश से ब्लड कंपोनेंट लेकर उड़ा ड्रोन क्रैश, कोटद्वार में यूकेलिप्टस के पेड़ों में फंसा, मंगानी पड़ी क्रेन
बताया जा रहा है कि जांच में उपकरणों की खरीद में अनियमितता की बात सामने आई है. इसके अलावा जांच में ये भी सामने आया कि करोड़ों रुपए की लागत के खरीदे गए उपकरणों का तीन साल इस्तेमाल भी नहीं किया गया. प्राथमिक जांच में करीब 6 करोड़ रुपए का घोटाला सामने आने की बात पता चली है.
पढ़ें- AIIMS ऋषिकेश से ब्लड कंपोनेंट लेकर कोटद्वार के लिए उड़ा ड्रोन, ट्रायल सफल रहा तो होगा कारनामा
जानकारी के अनुसार बुधवार को सीबीआई की टीम मामले की छानबीन के लिए एम्स ऋषिकेश पहुंची थी. कहा जा रहा है कि सीबीआई ने कुछ अधिकारियों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी की थी. हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है. वहीं, 22 अगस्त को सीबीआई ने इस मामले में एम्स ऋषिकेश के 8 अधिकारियों और कर्मचारियों को खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.
पढ़ें- उत्तराखंड को मिली पहली सरकारी कैथ लैब, AIIMS ऋषिकेश के दीक्षांत समारोह में शामिल हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री