ETV Bharat / state

विकासनगर: मार्ग निर्माण में मिली अद्भुत गुफा, लोगों का लगा तांता - Jaunsar Bawar News

चकराता से लगभग 45 किलोमीटर दूर चकराता लाखामंडल मोटर मार्ग पर प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बन रहे खारसी मोटर मार्ग निर्माण कार्य के दौरान गहरी गांव के पास एक अद्भुत गुफा मिली है . गुफा के अंदर शिवलिंग होने की सूचना से आसपास के गांव लोग बड़ी संख्या में पूजा करने के लिए पहुंचे रहे हैं.

मार्ग निर्माण में मिली अद्भूत गुफा.
author img

By

Published : Sep 17, 2019, 6:33 AM IST

Updated : Sep 17, 2019, 11:05 AM IST

विकासनगर: देवभूमि में कई गुफाएं हैं जो अपने आपमें कई रहस्य समेटे हुए हैं. आपने कई रहस्यमयी गुफा के बारे में या तो खबरें पढ़ी होंगी या टीवी में देखा होगा. आज हम आपको एक ऐसी गुफा के बारे में बताने जा रहे हैं जो अभी प्रकाश में आई है. गुफा में देवी-देवताओं की तरह-तरह की आकृतियां बनी हुई हैं. जहां बड़ी संख्या में लोग पूजा करने पहुंच रहे हैं.

मार्ग निर्माण में मिली अद्भुत गुफा.

चकराता से लगभग 45 किलोमीटर दूर चकराता लाखामंडल मोटर मार्ग पर प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बन रहे खारसी मोटर मार्ग निर्माण कार्य के दौरान गहरी गांव के पास एक अद्भुत गुफा मिली है . गुफा के अंदर शिवलिंग होने की सूचना से आसपास के गांव लोग बड़ी संख्या में पूजा करने के लिए पहुंचे रहे हैं. स्थानीय निवासी संजीव कुमार ने बताया कि जब वे लोग रोड कटिंग कर चट्टान को काट रहे थे, तभी वहां एक गुफा दिखाई दी. गुफा का प्रवेश काफी छोटा था और गुफा अंदर से काफी बड़ी थी.

पढ़ें-एक बार फिर चर्चा में कस्तूरबा गांधी विद्यालय, इस बार दो किशोरियों से जुड़ा है पूरा वाकया

गुफा में शिवलिंग, गणेश और अन्य देवी-देवताओं की आकृतियां उभरी हुई हैं. गुफा के अंदर जाने से काफी डर लग रहा था लेकिन उजाला लेकर जब देखा तो कुदरत का अद्भुत नजारा दिखाई दिया. कांडी धार गांव के निवासी निकेश ने बताया कि वे पहले भी इस गुफा में गए और प्रकाश में आने के बाद पुन: इस गुफा में शिवलिंग के दर्शन किया. वहीं गुफा के बारे में पता चलने पर लोग पूजा-अर्चना के लिए पहुंच रहे हैं. क्षेत्र में लोगों के बीच गुफा चर्चा का विषय बनी हुई है. वहीं लोगों का कहना है कि गुफा का प्रचार-प्रसार हुआ तो क्षेत्र में पर्यटन की गतिविधियां तेज होंगी. साथ ही क्षेत्र पर्यटन के मानचित्र पर जगह बना सकता है.

विकासनगर: देवभूमि में कई गुफाएं हैं जो अपने आपमें कई रहस्य समेटे हुए हैं. आपने कई रहस्यमयी गुफा के बारे में या तो खबरें पढ़ी होंगी या टीवी में देखा होगा. आज हम आपको एक ऐसी गुफा के बारे में बताने जा रहे हैं जो अभी प्रकाश में आई है. गुफा में देवी-देवताओं की तरह-तरह की आकृतियां बनी हुई हैं. जहां बड़ी संख्या में लोग पूजा करने पहुंच रहे हैं.

मार्ग निर्माण में मिली अद्भुत गुफा.

चकराता से लगभग 45 किलोमीटर दूर चकराता लाखामंडल मोटर मार्ग पर प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बन रहे खारसी मोटर मार्ग निर्माण कार्य के दौरान गहरी गांव के पास एक अद्भुत गुफा मिली है . गुफा के अंदर शिवलिंग होने की सूचना से आसपास के गांव लोग बड़ी संख्या में पूजा करने के लिए पहुंचे रहे हैं. स्थानीय निवासी संजीव कुमार ने बताया कि जब वे लोग रोड कटिंग कर चट्टान को काट रहे थे, तभी वहां एक गुफा दिखाई दी. गुफा का प्रवेश काफी छोटा था और गुफा अंदर से काफी बड़ी थी.

पढ़ें-एक बार फिर चर्चा में कस्तूरबा गांधी विद्यालय, इस बार दो किशोरियों से जुड़ा है पूरा वाकया

गुफा में शिवलिंग, गणेश और अन्य देवी-देवताओं की आकृतियां उभरी हुई हैं. गुफा के अंदर जाने से काफी डर लग रहा था लेकिन उजाला लेकर जब देखा तो कुदरत का अद्भुत नजारा दिखाई दिया. कांडी धार गांव के निवासी निकेश ने बताया कि वे पहले भी इस गुफा में गए और प्रकाश में आने के बाद पुन: इस गुफा में शिवलिंग के दर्शन किया. वहीं गुफा के बारे में पता चलने पर लोग पूजा-अर्चना के लिए पहुंच रहे हैं. क्षेत्र में लोगों के बीच गुफा चर्चा का विषय बनी हुई है. वहीं लोगों का कहना है कि गुफा का प्रचार-प्रसार हुआ तो क्षेत्र में पर्यटन की गतिविधियां तेज होंगी. साथ ही क्षेत्र पर्यटन के मानचित्र पर जगह बना सकता है.

Intro:चकराता से लगभग 45 किलोमीटर दूर चकराता लाखामंडल मोटर मार्ग से प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बन रहे खारसी मोटर मार्ग निर्माण कार्य के दौरान गहरी गांव के पास चट्टान काटते वक्त एक अद्भुत गुफा मिली है गुफा के अंदर शिवलिंग होने की सूचना से आसपास के गांव लोग बड़ी संख्या में पूजा करने के लिए यहां पहुंचे रहे हैं


Body:स्थानीय निवासी संजीव कुमार ने बताया जब हम लोग रोड कटिंग किस चट्टान को काट रहे थे तो वहां एक गुफा दिखाई दी जिसमें की बाहर से आकार छोटा था और अंदर से काफी बड़ी जिसमें की शिवलिंग की आकृतियां गणेश की आकृतियां और अन्य देवी-देवताओं की आकृतियां दिखाई पड़ती है गुफा के अंदर जाने से काफी डर लग रहा था लेकिन उजाला लेकर जब देखा तो कुदरत का अद्भुत नजारा दिखाई दिया कांडी धार गांव के निवासी निकेश ने बताया कि मैं पहले भी इस गुफा में गया और आज आपके साथ भी इस गुफा में शिवलिंग के दर्शन कर रहा हूं इसके अंदर शिवलिंग केआकृतियां के साथ-साथ अन्य देवताओं की आकृतियां दिखाई पड़ती है कांडी धार निवासी भावना ने बताया गुफा के अंदर मंदिर जैसा एहसास होता है शिवलिंग व गणेश की आकृतियां सहित अनेकों देवी-देवताओं की आकृतियां स्वरूप दिखाई देती है और 2 दिनों से लोगों ने पूजा अर्चना शुरू कर दी गई है लोगों ने शिवलिंग की पूजा-अर्चना कर गंगाजल पूछ दूध चढ़ाया क्षेत्र में लोगों के बीच चेहरे से मी गुफा काफी चर्चा का विषय बनी हुई है


Conclusion:जौनसार बावर में वैसे तो अनेकों चमत्कार देखने को मिलते हैं लेकिन एक कुदरत ने आज हमको ऐसी गुफा के दर्शन कराए हैं जिसमें कि बाहर से अंदर जाने के लिए काफी संकरा मुख्य द्वार से उधर जाने के लिए कठिन सा लगा लेकिन अंदर गुफा के अद्भुत नजारा देख आंखें चौंदीया गई पहाड़ पर सफेद संगमरमर जैसे की आकृतियों मैं शिवलिंग गणेश की आकृतियां व अन्य देवी-देवताओं की आकृतियों देखने को मिली ग्रामीणों का कहना है कि यहां पर आने वाले समय में आसपास के गांव के लोग मंदिर का निर्माण करवा सकते हैं बाइट _संजीव कुमार _ग्राम _गहरी बाइट_ निकेश _ग्राम _कांडी धार बाइट_ भावना _ग्राम _गहरी
Last Updated : Sep 17, 2019, 11:05 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.