ETV Bharat / state

CAU की वेंडरों ने भुगतान न करने पर BCCI से की शिकायत

वेंडरों ने फाइनेंसियल इयर बीत जाने के बाद भी भुगतान नहीं मिलने पर क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड की शिकायत बीसीसीआई से की है.

dehradun news
सीएयू
author img

By

Published : May 9, 2020, 4:14 PM IST

देहरादूनः वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए देशव्यापी लॉकडाउन लागू है. जिसके चलते खेल संबंधी सभी गतिविधियां पूरी तरह से बाधित हैं. इसी बीच अब खेल-खिलाड़ियों के लिए विभिन्न सुविधाएं जुटाने वाली कंपनियों का सब्र का बांध टूट गया है.

जी हां, मैच खेलने और खिलाड़ियों के लिए तमाम सुविधाएं जुटाने वाली कंपनियों का भुगतान ना होने के चलते अब इन वेंडरों ने बीसीसीआई से क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड की शिकायत कर दी है.

दरअसल, सत्र 2019-20 में प्रदेश में तमाम घरेलू प्रतियोगिताएं आयोजित की गई थीं. जिसमें खिलाड़ियों और स्टाफ के रहने के लिए होटल, खानपान, ड्रेस, ट्रांसपोर्टेशन आदि की व्यवस्थाओं के लिए अलग-अलग वेंडरों को जिम्मेदारी सौंपी गई थी. लेकिन, फाइनेंसियल ईयर बीत जाने के बावजूद, अभी तक इन वेंडरों को उनका भुगतान नहीं किया गया है. जिसके चलते अब वेंडरों के सब्र का बांध टूट गया और अब वेंडरों ने भुगतान के लिए सीधे बीसीसीआई से संपर्क साधकर सीएयू की शिकायत कर दी है.

ये भी पढ़ेंः लॉकडाउन में छूट के बाद शिक्षा संस्थान भी सक्रिय, पढ़ाई में तेजी के प्रयास

गौर हो कि वेंडरों का भुगतान और सीएयू के कर्मचारियों की तनख्वाह देने के लिए अप्रैल महीने में बीसीसीआई ने सीएयू को 5 करोड़ रुपये की किस्त भी दे चुकी है. बावजूद इसके एसोसिएशन के द्वारा वेंडरों का भुगतान न किए जाने के चलते अब वेंडरों की शिकायत के बाद बीसीसीआई ने मामले को संज्ञान में लिया है. जिसके बाद जल्द से जल्द इस मामले का निस्तारण करने के लिए सीएयू के पदाधिकारियों को निर्देश दिए हैं.

वहीं, सीएयू के अध्यक्ष जोत सिंह गुनसोला ने बताया कि ऐसा मामला सामने आया है कि वेंडरों ने सीएयू की शिकायत बीसीसीआई से की है. हालांकि, बीसीसीआई से अभी कोई निर्देश नहीं आया है. फिलहाल, अभी वेंडरों के भुगतान के लिए तैयारी चल रही है. साथ ही बताया कि बीसीसीआई की ओर से जो सालाना मिलने वाली किस्त के रूप में 5 करोड़ रुपये मिली है. उससे इन सभी वेंडरों का भुगतान कर दिया जाएगा.

देहरादूनः वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए देशव्यापी लॉकडाउन लागू है. जिसके चलते खेल संबंधी सभी गतिविधियां पूरी तरह से बाधित हैं. इसी बीच अब खेल-खिलाड़ियों के लिए विभिन्न सुविधाएं जुटाने वाली कंपनियों का सब्र का बांध टूट गया है.

जी हां, मैच खेलने और खिलाड़ियों के लिए तमाम सुविधाएं जुटाने वाली कंपनियों का भुगतान ना होने के चलते अब इन वेंडरों ने बीसीसीआई से क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड की शिकायत कर दी है.

दरअसल, सत्र 2019-20 में प्रदेश में तमाम घरेलू प्रतियोगिताएं आयोजित की गई थीं. जिसमें खिलाड़ियों और स्टाफ के रहने के लिए होटल, खानपान, ड्रेस, ट्रांसपोर्टेशन आदि की व्यवस्थाओं के लिए अलग-अलग वेंडरों को जिम्मेदारी सौंपी गई थी. लेकिन, फाइनेंसियल ईयर बीत जाने के बावजूद, अभी तक इन वेंडरों को उनका भुगतान नहीं किया गया है. जिसके चलते अब वेंडरों के सब्र का बांध टूट गया और अब वेंडरों ने भुगतान के लिए सीधे बीसीसीआई से संपर्क साधकर सीएयू की शिकायत कर दी है.

ये भी पढ़ेंः लॉकडाउन में छूट के बाद शिक्षा संस्थान भी सक्रिय, पढ़ाई में तेजी के प्रयास

गौर हो कि वेंडरों का भुगतान और सीएयू के कर्मचारियों की तनख्वाह देने के लिए अप्रैल महीने में बीसीसीआई ने सीएयू को 5 करोड़ रुपये की किस्त भी दे चुकी है. बावजूद इसके एसोसिएशन के द्वारा वेंडरों का भुगतान न किए जाने के चलते अब वेंडरों की शिकायत के बाद बीसीसीआई ने मामले को संज्ञान में लिया है. जिसके बाद जल्द से जल्द इस मामले का निस्तारण करने के लिए सीएयू के पदाधिकारियों को निर्देश दिए हैं.

वहीं, सीएयू के अध्यक्ष जोत सिंह गुनसोला ने बताया कि ऐसा मामला सामने आया है कि वेंडरों ने सीएयू की शिकायत बीसीसीआई से की है. हालांकि, बीसीसीआई से अभी कोई निर्देश नहीं आया है. फिलहाल, अभी वेंडरों के भुगतान के लिए तैयारी चल रही है. साथ ही बताया कि बीसीसीआई की ओर से जो सालाना मिलने वाली किस्त के रूप में 5 करोड़ रुपये मिली है. उससे इन सभी वेंडरों का भुगतान कर दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.