ETV Bharat / state

सावधान: जमातियों को शरण मत देना, वरना होगी सख्त कानूनी कार्रवाई

author img

By

Published : Apr 18, 2020, 3:18 PM IST

Updated : Apr 19, 2020, 11:19 AM IST

शासकीय प्रवक्ता मदन कौशिक ने बताया कि अब न केवल संक्रमित जमातियों बल्कि इन्हें शरण देने वालों को भी नहीं बख्शा जाएगा. इनको शरण देने वालों के खिलाफ भी संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाएगा.

मदन कौशिक
मदन कौशिक

देहरादूनः तब्लीगी जमात के लोगों पर कोरोना वायरस फैलाने के आरोप लगे हैं. जमातियों को लेकर उत्तराखंड सरकार ने कड़ा रुख अख्तियार कर लिया है. अभी तक केवल संक्रमित जमातियों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही थी, लेकिन अब सरकार ने उन लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई करने का ऐलान कर दिया है, जो ऐसे जमातियों को शरण दे रहे हैं या उनकी मदद कर रहे हैं. ऐसे में उनके खिलाफ अब संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

जमातियों को शरण देने पर होगी कड़ी कार्रवाई.

उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमण को फैलाने में 70 फीसदी हाथ तब्लीगी जमात के लोगों का माना जा रहा है. ऐसे में सरकार प्रदेश के उन सभी लोगों को चिह्नित कर खोज रही है, जो उत्तराखंड से निजामुद्दीन मरकज में शामिल होने गए थे या फिर ऐसे लोग जो कि वहां से उत्तराखंड में आए हैं.

ये भी पढ़ेंः कोरोना ट्रैकरः उत्तराखंड में 42 हुई कोरोना संक्रमितों की संख्या, देश का आंकड़ा भी पहुंचा 14,000 के पार

शासकीय प्रवक्ता मदन कौशिक ने बताया कि प्रदेश में 513 लोग निजामुद्दीन जमात से लौटे हैं तो वहीं, 910 लोग ऐसे हैं, जो यहां से वहां गए थे. इस तरह से कुल 1423 लोगों को चिह्नित किया जा चुका है. उन्होंने बताया कि सभी को क्वॉरेंटाइन कर उनकी जांच की जा रही है. जिसमें कई लोग कोरोना पॉजिटिव भी पाए गए हैं. कुछ लोग छुपे हुए थे, जिन्हें चेतावनी दी गई थी. जिसके बाद 182 जमाती और सामने आए हैं.

वहीं, उन्होंने कहा कि अभी भी सरकार के पास ऐसे इनपुट हैं कि जमाती कई जगहों पर छुपे हुए हैं. ऐसे में अब केवल जमातियों पर ही नहीं बल्कि, जमातियों को शरण देने वालों को भी नहीं बख्शा जाएगा. किसी ने भी जमातियों की मदद की तो उसके खिलाफ भी संगीन धाराओं में मुकदमा चलेगा.

देहरादूनः तब्लीगी जमात के लोगों पर कोरोना वायरस फैलाने के आरोप लगे हैं. जमातियों को लेकर उत्तराखंड सरकार ने कड़ा रुख अख्तियार कर लिया है. अभी तक केवल संक्रमित जमातियों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही थी, लेकिन अब सरकार ने उन लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई करने का ऐलान कर दिया है, जो ऐसे जमातियों को शरण दे रहे हैं या उनकी मदद कर रहे हैं. ऐसे में उनके खिलाफ अब संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

जमातियों को शरण देने पर होगी कड़ी कार्रवाई.

उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमण को फैलाने में 70 फीसदी हाथ तब्लीगी जमात के लोगों का माना जा रहा है. ऐसे में सरकार प्रदेश के उन सभी लोगों को चिह्नित कर खोज रही है, जो उत्तराखंड से निजामुद्दीन मरकज में शामिल होने गए थे या फिर ऐसे लोग जो कि वहां से उत्तराखंड में आए हैं.

ये भी पढ़ेंः कोरोना ट्रैकरः उत्तराखंड में 42 हुई कोरोना संक्रमितों की संख्या, देश का आंकड़ा भी पहुंचा 14,000 के पार

शासकीय प्रवक्ता मदन कौशिक ने बताया कि प्रदेश में 513 लोग निजामुद्दीन जमात से लौटे हैं तो वहीं, 910 लोग ऐसे हैं, जो यहां से वहां गए थे. इस तरह से कुल 1423 लोगों को चिह्नित किया जा चुका है. उन्होंने बताया कि सभी को क्वॉरेंटाइन कर उनकी जांच की जा रही है. जिसमें कई लोग कोरोना पॉजिटिव भी पाए गए हैं. कुछ लोग छुपे हुए थे, जिन्हें चेतावनी दी गई थी. जिसके बाद 182 जमाती और सामने आए हैं.

वहीं, उन्होंने कहा कि अभी भी सरकार के पास ऐसे इनपुट हैं कि जमाती कई जगहों पर छुपे हुए हैं. ऐसे में अब केवल जमातियों पर ही नहीं बल्कि, जमातियों को शरण देने वालों को भी नहीं बख्शा जाएगा. किसी ने भी जमातियों की मदद की तो उसके खिलाफ भी संगीन धाराओं में मुकदमा चलेगा.

Last Updated : Apr 19, 2020, 11:19 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.