ETV Bharat / state

CM की छवि खराब करने वालों पर दर्ज होगा मुकदमा - पुलिस में दर्ज की शिकायत

मुख्यमंत्री का वीडियो एडिट कर सोशल मीडिया पर वायरल करने वालों के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा लीगल सेल ने पुलिस में मुकदमा दायर किया है. उन लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है.

पुलिस को ज्ञापन देते हुए
पुलिस को ज्ञापन देते हुए
author img

By

Published : May 17, 2021, 7:39 AM IST

ऋषिकेश: मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के वीडियो को एडिट कर सोशल मीडिया पर पोस्ट करने वाले लोगों के खिलाफ एक अधिवक्ता ने ऋषिकेश कोतवाली में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करने के मांग की है.

दर्ज होगा मुकदमा

यह है पूरा मामला

इन दिनों सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत का वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वे 18 वर्ष से 45 वर्ष के नौजवानों के लिए ऑक्सीजन देने की बात कर रहे हैं. हालांकि मुख्यमंत्री का पूरा वीडियो नहीं दिखाया जा रहा है, जिसमें उन्होंने वैक्सीन देने की बात की है. लेकिन अब ऋषिकेश में भाजपा युवा मोर्चा ने पुलिस को ज्ञापन देकर वीडियो वायरल करने वाले के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है.

ज्ञापन में कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि कुछ असामाजिक तत्व जान बूझकर सीएम की छवि को धूमिल करने के प्रयासों में लगे हुए हैं, जो राज्य हित में नहीं है. वहीं पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सीएम का वीडियो वायरल करने वाला पुलिस के रडार पर है और साइबर सेल द्वारा उसकी तलाश की जा रही है.

पढ़ें: विधानसभा अध्यक्ष ने जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए की अपील

सख्त कार्रवाई करने की मांग

भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा लीगल सेल के प्रदेश सह संयोजक विकास नेगी ने बताया कि सीएम की बाइट के साथ इस प्रकार से छेड़छाड़ करना ठीक नहीं है. उन्होंने कहा कि राजनीति का एक स्तर होता है. इस प्रकार की हरकत बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने पुलिस से वीडियो वायरल करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

ऋषिकेश: मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के वीडियो को एडिट कर सोशल मीडिया पर पोस्ट करने वाले लोगों के खिलाफ एक अधिवक्ता ने ऋषिकेश कोतवाली में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करने के मांग की है.

दर्ज होगा मुकदमा

यह है पूरा मामला

इन दिनों सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत का वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वे 18 वर्ष से 45 वर्ष के नौजवानों के लिए ऑक्सीजन देने की बात कर रहे हैं. हालांकि मुख्यमंत्री का पूरा वीडियो नहीं दिखाया जा रहा है, जिसमें उन्होंने वैक्सीन देने की बात की है. लेकिन अब ऋषिकेश में भाजपा युवा मोर्चा ने पुलिस को ज्ञापन देकर वीडियो वायरल करने वाले के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है.

ज्ञापन में कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि कुछ असामाजिक तत्व जान बूझकर सीएम की छवि को धूमिल करने के प्रयासों में लगे हुए हैं, जो राज्य हित में नहीं है. वहीं पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सीएम का वीडियो वायरल करने वाला पुलिस के रडार पर है और साइबर सेल द्वारा उसकी तलाश की जा रही है.

पढ़ें: विधानसभा अध्यक्ष ने जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए की अपील

सख्त कार्रवाई करने की मांग

भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा लीगल सेल के प्रदेश सह संयोजक विकास नेगी ने बताया कि सीएम की बाइट के साथ इस प्रकार से छेड़छाड़ करना ठीक नहीं है. उन्होंने कहा कि राजनीति का एक स्तर होता है. इस प्रकार की हरकत बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने पुलिस से वीडियो वायरल करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.