देहरादून: कोरोना लॉकडाउन के दौरान प्रवासी मजदूरों पर दर्ज किए गए मुकदमे वापस होने जा रहे है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन करते हुए उत्तराखंड पुलिस ने लगभग 289 मुकदमे चिन्हित किए हैं. जिसके तहत 637 से अधिक प्रवासी मजदूरों के खिलाफ दर्ज मुकदमों को जल्द ही वापस लिया जा सकता है. प्रदेश के सभी 13 जिलों में दर्ज हुए मुकदमों का आंकड़ा लगभग तैयार हो चुका है. ऐसे में जल्द ही संबंधित सभी जिला अधिकारियों के माध्यम से केस वापस लेने वाले मुकदमों की लिस्ट तैयार कर शासन को भेजी जाएगी. जिसके बाद इस संबंध में अनुमति मिलने के बाद मुकदमे वापस लेने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.
वह इस मामले में महानिदेशक (अपराध एवं कानून व्यवस्था) अशोक कुमार ने बताया कि राज्य के सभी 13 जिलों में लॉकडाउन के दौरान प्रवासियों के खिलाफ अलग-अलग मामलों में दर्ज मुकदमों की सूची लगभग तैयार की जा चुकी है. कुल मुकदमों की संख्या की अंतिम सूची जल्द ही तैयार कर जिलाधिकारियों के माध्यम से शासन को सौंपी जाएगी.
पढ़ें: सरकार के पास कोरोना से निपटने की योजना नहीं : राहुल गांधी
बता दें कि, पिछले दिनों सर्वोच्च न्यायालय द्वारा देश के सभी राज्यों को आदेशित करते हुए कहा गया था कि कोरोना लॉकडाउन के दौरान प्रवासी मजदूरों पर दर्ज होने वाले मुकदमे वापस लिए जाए. इसी आदेश अनुसार उत्तराखंड में भी लॉकडाउन के दौरान प्रवासी मजदूरों पर दर्ज होने वाले मुकदमों को वापस लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.