देहरादून: थाना पटेलनगर क्षेत्र के अंतर्गत एक युवती को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. पीड़िता का आरोप है कि आरोपी ने 8 माह बाद उसका जबरन गर्भपात कराया. युवती की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है.
नैकरी की तलाश में आई थी देहरादून
उत्तरकाशी निवासी एक युवती ने शिकायत दर्ज कराई की परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण वो 2015 में नौकरी की तलाश में देहरादून आ गई थी और थाना पटेल नगर क्षेत्र में रहती थी. नौकरी की तलाश के दौरान पीड़िता की सहेली ने उसकी मुलाकात टर्नर रोड निवासी नितिन पोखरियाल से करवाई. नितिन ने युवती की एक कंपनी में नौकरी लगवा दी. पीड़िता का आरोप है कि नितिन ने एक दिन कमरे में आकर उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया.
पढ़ें-रुड़की में 35 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया आबकारी इंस्पेक्टर
जान से मारने की धमकी
जिसके बाद युवक उसे शादी करने का झांसा देता रहा. युवती का कहना है कि इस दौरान उसने कई बार उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाता रहा. इस दौरान नितिन ने युवती की मुलाकात अपने रिश्तेदारों से भी करवाई और युवती से शादी करने की बात अपने रिश्तेदारों से भी कही. लेकिन कुछ दिन बाद नितिन ने युवती से मिलना बंद कर दिया. युवती द्वारा जब आरोपी से कारण पूछा तो आरोपी ने उसे दोबारा फोन न करने की धमकी दी. साथ ही मुंह खोलने पर जान से मारने की धमकी दी.
पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज
13 जून 2021 को युवती ने आरोपी को अपने कमरे में बुलाया और शादी की बात कही तो आरोपी ने युवती के साथ गाली-गलौज करने लगा. युवती ने आरोप लगाया है कि पिछले 6 सालों में 8 बार गर्भवती हुई है और आरोपी ने जबरन उसका गर्भपात करवाया. थाना पटेलनगर प्रभारी प्रदीप राणा ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर आरोपी नितिन पोखरियाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले में जांच शुरू कर दी है.