ETV Bharat / state

देहरादून में जमीन को लेकर फ्रॉड, मुंबई की कंपनी से करोड़ों की धोखाधड़ी - Land fraud case in Dehradun

देहरादून में जमीन को लेकर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. मुंबई की एक कंपनी के साथ करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी की गई है. कंपनी की तहरीर पर रायपुर थाना में चार लोगों पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

dehradun fraud case
dehradun fraud case
author img

By

Published : Jan 7, 2021, 4:15 PM IST

देहरादूनः राजधानी में जमीन के नाम पर होने वाली धोखाधड़ी रुकने का नाम ले रही है. ताजा मामला मुंबई की कंपनी के साथ हुआ. कंपनी के साथ करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी की गई है. कंपनी के प्रतिनिधि की तहरीर के आधार पर थाना रायपुर में दो महिला सहित चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस ने मामले को दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

रिवान कंसलटेंसी एंड मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड के प्रतिनिधि मनोज ढ़ौंडियाल ने शिकायत दर्ज कराई कि, जमीन खरीदने के लिए बृजमोहन पैन्यूली निवासी बंजारावाला के साथ एग्रीमेंट किया गया था. बृजमोहन ने रायपुर क्षेत्र में एक जमीन दिखाई, जिसके लिए सवा करोड़ रुपए मांगे गए. जमीन के एग्रीमेंट के समय में मनोज ने एक रुपए दे दिए लेकिन रजिस्ट्री के समय सर्किल रेट के साथ कीमत दो करोड़ से ज्यादा बताई गई.

उसके बाद कंपनी के प्रतिनिधि सर्किल रेट के हिसाब से रुपय देने के लिए राजी हो गए और प्रतिनिधि ने एक करोड़ रुपए बृजमोहन को दे दिए. वहीं, जब रजिस्ट्री का समय आया तो बृजमोहन बहाने बनाने लगा. जब कंपनी के प्रतिनिधि ने बृजमोहन से अपने रुपए वापस मांगे तो धमकी दी गई थी. कंपनी के प्रतिनिधि मनोज ने जब जानकारी की तो पता चला कि बृजमोहन जमीन पर प्लॉटिंग कर दूसरे लोगों से सौदा कर रहा है.

ये भी पढ़ेंः आतंकवादी वारदातों से निपटने के लिए हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर किया मॉक ड्रिल

वहीं, थाना रायपुर प्रभारी दिलबर सिंह नेगी ने बताया कि कंपनी के प्रतिनिधि मनोज की तहरीर के आधार पर बृजमोहन पैन्यूली, पत्नी मनोजरमा पैन्यूली, बेटे मोहन पैन्यूली और रश्मि पंत के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

देहरादूनः राजधानी में जमीन के नाम पर होने वाली धोखाधड़ी रुकने का नाम ले रही है. ताजा मामला मुंबई की कंपनी के साथ हुआ. कंपनी के साथ करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी की गई है. कंपनी के प्रतिनिधि की तहरीर के आधार पर थाना रायपुर में दो महिला सहित चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस ने मामले को दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

रिवान कंसलटेंसी एंड मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड के प्रतिनिधि मनोज ढ़ौंडियाल ने शिकायत दर्ज कराई कि, जमीन खरीदने के लिए बृजमोहन पैन्यूली निवासी बंजारावाला के साथ एग्रीमेंट किया गया था. बृजमोहन ने रायपुर क्षेत्र में एक जमीन दिखाई, जिसके लिए सवा करोड़ रुपए मांगे गए. जमीन के एग्रीमेंट के समय में मनोज ने एक रुपए दे दिए लेकिन रजिस्ट्री के समय सर्किल रेट के साथ कीमत दो करोड़ से ज्यादा बताई गई.

उसके बाद कंपनी के प्रतिनिधि सर्किल रेट के हिसाब से रुपय देने के लिए राजी हो गए और प्रतिनिधि ने एक करोड़ रुपए बृजमोहन को दे दिए. वहीं, जब रजिस्ट्री का समय आया तो बृजमोहन बहाने बनाने लगा. जब कंपनी के प्रतिनिधि ने बृजमोहन से अपने रुपए वापस मांगे तो धमकी दी गई थी. कंपनी के प्रतिनिधि मनोज ने जब जानकारी की तो पता चला कि बृजमोहन जमीन पर प्लॉटिंग कर दूसरे लोगों से सौदा कर रहा है.

ये भी पढ़ेंः आतंकवादी वारदातों से निपटने के लिए हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर किया मॉक ड्रिल

वहीं, थाना रायपुर प्रभारी दिलबर सिंह नेगी ने बताया कि कंपनी के प्रतिनिधि मनोज की तहरीर के आधार पर बृजमोहन पैन्यूली, पत्नी मनोजरमा पैन्यूली, बेटे मोहन पैन्यूली और रश्मि पंत के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.