विकासनगर: चकराता घूमने आई एक महिला आईएएस अधिकारी के साथ अभद्रता का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि दिल्ली जाने पर आईएएस अधिकारी ने जिलाधिकारी देहरादून को मामले की जानकारी दी. जिसको लेकर एसडीएम चकराता ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी गई है.
भारत सरकार में प्रतिनियुक्ति पर तैनात एक वरिष्ठ आईएएस अधिकारी चकराता घूमने आई थीं. आरोप है कि क्षेत्र में बाइक सवार युवक ने आईएएस अधिकारी के साथ बदसलूकी की और दोनों के बीच नोकझोंक भी हुई. आईएएस अधिकारी ने वापस दिल्ली लौटने के बाद जिला अधिकारी देहरादून को पूरे मामले की जानकारी दी. जिला अधिकारी डॉक्टर राजेश कुमार ने एसडीएम चकराता को जांच के निर्देश दिए हैं. उत्तराखंड कैडर की एक सीनियर महिला अधिकारी 2 दिन पूर्व चकराता क्षेत्र में घूमने पहुंची थीं. बिसोई क्षेत्र में आईएएस अधिकारी कार से उतरीं और प्राकृतिक नजारों को देख रही थीं. तभी बाइक सवार एक युवक मौके पर पहुंच गया. आरोप है कि अधिकारी से बाइक सवार युवक ने बदसलूकी की.
पढ़ें-अल्मोड़ा के पर्यटक स्थल सैलानियों से गुलजार, खूबसूरत वादियों का उठा रहे लुत्फ
इसके बाद आईएएस अधिकारी वापस लौट गईं. दिल्ली जाने पर आईएएस अधिकारी ने जिलाधिकारी देहरादून को मामले की जानकारी दी. जिलाधिकारी ने कहा कि आईएएस अधिकारी प्रतिनियुक्ति पर भारत सरकार में हैं. इस मामले में एसडीएम चकराता सौरभ असवाल को बाइक का नंबर, बाइक सवार का हुलिया आदि देकर जांच के निर्देश दिए हैं. वहीं एसडीएम चकराता सौरभ असवाल ने बताया कि आईएएस महिला से संबंधित एक रिपोर्ट आई है. जिसके आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है.