ETV Bharat / state

ऋषिकेश में आरटीआई के नाम पर वसूली का आरोप, तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

आरटीआई लगाकर वसूली करने के आरोप में तीन लोगों के खिलाफ ऋषिकेश कोतवाली ने मुकदमा(Rishikesh Kotwali filed a case) दर्ज किया है. बताया जा रहा है कि ये तीनों आरटीआई लगाकर व्यापारियों को ब्लैकमेल(Blackmailing traders by applying RTI) करते हैं.

Etv Bharat
ऋषिकेश में आरटीआई के नाम पर वसूली का आरोप
author img

By

Published : Nov 11, 2022, 9:59 PM IST

ऋषिकेश: व्यापार मंडल की शिकायत पर पुलिस ने आरटीआई गैंग(RTI gang in Rishikesh) के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. आरोप है ये लोग आरटीआई लगाकर लोगों से वसूली का काम करते हैं. जिस पर ऋषिकेश कोतवाली ने तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस का दावा है कि जल्दी ही जांच पूरी कर मामले में अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.

कोतवाली पुलिस के मुताबिक व्यापार मंडल के अध्यक्ष ललित मोहन मिश्रा ने कुछ दिनों पहले अपने साथियों के साथ मिलकर कोतवाली में पुलिस को एक तहरीर दी. जिसमें शहर के तीन लोगों अनिल गुप्ता निवासी मायाकुंड प्रभु लाल शर्मा निवासी गंगानगर और घनश्याम झा निवासी अज्ञात के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. जिसमे बताया तीनों लोग मिलकर शहर में व्यापारियों के खिलाफ आरटीआई लगाकर ब्लैकमेल करने का धंधा करते हैं. तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामले में तीनों लोगों के खिलाफ धारा 386 और 506 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया. पुलिस मामले की विवेचना में जुट गई है. कोतवाल रवि सैनी ने बताया जल्दी ही विवेचना पूरी कर मामले में अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.

पढे़ं- CM धामी बोले- न्याय दिलाने के लिए करेंगे हर संभव प्रयास, त्रिवेंद्र रावत ने की ये अपील

बता दें तीनों लोगों पर आरोप लगाने के दौरान व्यापारियों ने जमकर नारेबाजी करते हुए कोतवाली में प्रदर्शन भी किया था. उस दौरान ललित मोहन मिश्रा ने बताया अनिल गुप्ता, प्रभु लाल शर्मा और घनश्याम झा आपस में मिलकर एक गैंग चलाते हैं. ये आरटीआई लगाकर व्यापारियों को ब्लैकमेल करते हैं. ब्लैकमेल कर ली जाने वाली रकम भी बाजार के एक व्यापारी के प्रतिष्ठान पर पहुंचाई जाती है. शहर के कई व्यापारी इन आरटीआई गैंग की वजह से परेशान हैं.

ऋषिकेश: व्यापार मंडल की शिकायत पर पुलिस ने आरटीआई गैंग(RTI gang in Rishikesh) के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. आरोप है ये लोग आरटीआई लगाकर लोगों से वसूली का काम करते हैं. जिस पर ऋषिकेश कोतवाली ने तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस का दावा है कि जल्दी ही जांच पूरी कर मामले में अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.

कोतवाली पुलिस के मुताबिक व्यापार मंडल के अध्यक्ष ललित मोहन मिश्रा ने कुछ दिनों पहले अपने साथियों के साथ मिलकर कोतवाली में पुलिस को एक तहरीर दी. जिसमें शहर के तीन लोगों अनिल गुप्ता निवासी मायाकुंड प्रभु लाल शर्मा निवासी गंगानगर और घनश्याम झा निवासी अज्ञात के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. जिसमे बताया तीनों लोग मिलकर शहर में व्यापारियों के खिलाफ आरटीआई लगाकर ब्लैकमेल करने का धंधा करते हैं. तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामले में तीनों लोगों के खिलाफ धारा 386 और 506 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया. पुलिस मामले की विवेचना में जुट गई है. कोतवाल रवि सैनी ने बताया जल्दी ही विवेचना पूरी कर मामले में अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.

पढे़ं- CM धामी बोले- न्याय दिलाने के लिए करेंगे हर संभव प्रयास, त्रिवेंद्र रावत ने की ये अपील

बता दें तीनों लोगों पर आरोप लगाने के दौरान व्यापारियों ने जमकर नारेबाजी करते हुए कोतवाली में प्रदर्शन भी किया था. उस दौरान ललित मोहन मिश्रा ने बताया अनिल गुप्ता, प्रभु लाल शर्मा और घनश्याम झा आपस में मिलकर एक गैंग चलाते हैं. ये आरटीआई लगाकर व्यापारियों को ब्लैकमेल करते हैं. ब्लैकमेल कर ली जाने वाली रकम भी बाजार के एक व्यापारी के प्रतिष्ठान पर पहुंचाई जाती है. शहर के कई व्यापारी इन आरटीआई गैंग की वजह से परेशान हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.