हल्द्वानी: नगर में इंदरपुर हल्दूचौड़ राजकीय प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक द्वारा नाबालिग छात्राओं के साथ छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है. छात्राओं की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. वहीं अब पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.
जानकारी के अनुसार, आरोपी शिक्षक कक्षा 6, 7 और 8 वीं की कई छात्राओं के साथ छेड़छाड़ किया करता था. बताया जा रहा है कि पुलिस को महिला अपराध कंट्रोल नंबर 1090 पर सूचना मिली कि राजकीय प्राथमिक विद्यालय इंदरपुर में पढ़ने वाली कई नाबालिक छात्राओं के साथ शिक्षक पिछले कई महीनों से छेड़छाड़ कर रहा है. जिसकी शिकायत पर पुलिस ने लालकुआं कोतवाली में आरोपी शिक्षक के खिलाफ धारा 354 और पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें: देश दुनिया की बड़ी खबरें एक नजर में
वहीं कोतवाली प्रभारी योगेश उपाध्याय का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.