ETV Bharat / state

उत्तरांचल यूनिवर्सिटी की वार्डन से छेड़छाड़ के बाद छात्रों ने की थी तोड़फोड़, 5 नामजद सहित अन्य पर मुकदमा - Ut students vandalised college property

रविवार को उत्तरांचल यूनिवर्सिटी में महिला वार्डन के साथ हुई छेड़छाड़ को लेकर कॉलेज में छात्रों ने जबरदस्त बवाल किया था. इस दौरान बड़ी संख्या में कैंपस के स्टूडेंट्स भी इकट्ठा हुए और प्रदर्शन किया था. गुस्साए छात्रों ने कॉलेज में तोड़फोड़ भी की थी. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Etv Bharat
उत्तरांचल यूनिवर्सिटी में तोड़फोड़ करने वाले छात्रों के खिलाफ मुकदमा
author img

By

Published : Mar 22, 2023, 4:20 PM IST

Updated : Mar 22, 2023, 4:38 PM IST

उत्तरांचल यूनिवर्सिटी में तोड़फोड़ करने वाले छात्रों के खिलाफ मुकदमा

देहरादून: उत्तरांचल यूनिवर्सिटी के कॉलेज कैंपस में महिला वार्डन से छेड़छाड़ को लेकर नाराज स्टूडेंट्स ने रविवार को जमकर हंगामा किया और कॉलेज में तोड़फोड़ की थी. इसका वीडियो जमकर वायरल हुआ था. अब मामले में यूनिवर्सिटी प्रशासन ने बवाल करने वाले स्टूडेंट्स के खिलाफ थाना प्रेमनगर में मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस ने यूनिवर्सिटी प्रशासन की तहरीर पर 5 नामजद सहित अन्य छात्रों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

बता दें कि कॉलेज कैंपस में महिला वार्डन के साथ छेड़खानी को लेकर छात्रों ने यूआईटी कॉलेज में रविवार को जबरदस्त बवाल किया था. इस दौरान कॉलेज प्रशासन पर शिकायत का संज्ञान न लेने पर पर छात्र-छात्राएं आक्रोशित हो गए थे और कॉलेज कैंपस के अंदर जबरदस्त तोड़फोड़ की थी. वहीं कॉलेज कैंपस के छात्र छात्राओं की तोड़फोड़ का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था. थाना पटेल नगर पुलिस ने रविवार की शाम को ही महिला वार्डन की तहरीर के आधार पर चीफ वार्डन के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया था.
ये भी पढ़ें: उत्तरांचल यूनिवर्सिटी में महिला वॉर्डन के साथ छेड़छाड़, छात्रों ने कैंपस में की तोड़फोड़, देखें वीडियो

मामले में उत्तरांचल यूनिवर्सिटी के कॉलेज कैंपस के चीफ वार्डन पर महिला वार्डन ने गंभीर आरोप लगाए थे. तहरीर में महिला वार्डन ने कहा कि कैंपस के ही चीफ वार्डन ने 12 मार्च को महिला वार्डन के साथ छेड़खानी की. मामले में शिकायत के बाद भी कॉलेज प्रशासन ने कोई संज्ञान नहीं लिया. जिसके बाद यूआईटी कॉलेज में रविवार को माहौल बिगड़ गया और छात्र-छात्राएं आक्रोशित होकर तोड़फोड़ करने लगे. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन छात्रों ने कैंपस गेट को अंदर से बंद कर लिया और जबरदस्त तोड़फोड़ की.

इस दौरान आक्रोशित छात्रों ने कॉलेज की संपत्ति को नुकसान पहुंचाया. वहीं, छात्र-छात्राओं की तोड़फोड़ का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मामले की जानकारी देते हुए एसएसपी देहरादून दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि यूनिवर्सिटी में महिला वार्डन के साथ वहीं के चीफ वार्डन ने छेड़छाड़ की थी. जिस पर यूनिवर्सिटी प्रशासन द्वारा किसी भी प्रकार से कार्रवाई न करने से गुस्साए स्टूडेंट्स ने यूनिवर्सिटी में तोड़फोड़ कर हंगामा किया था. जिसके बाद कॉलेज प्रशासन ने थाना प्रेमनगर में एक तहरीर दी है. जिसके आधार पर 5 नामजद के साथ अन्य यूनिवर्सिटी के छात्रों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.

उत्तरांचल यूनिवर्सिटी में तोड़फोड़ करने वाले छात्रों के खिलाफ मुकदमा

देहरादून: उत्तरांचल यूनिवर्सिटी के कॉलेज कैंपस में महिला वार्डन से छेड़छाड़ को लेकर नाराज स्टूडेंट्स ने रविवार को जमकर हंगामा किया और कॉलेज में तोड़फोड़ की थी. इसका वीडियो जमकर वायरल हुआ था. अब मामले में यूनिवर्सिटी प्रशासन ने बवाल करने वाले स्टूडेंट्स के खिलाफ थाना प्रेमनगर में मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस ने यूनिवर्सिटी प्रशासन की तहरीर पर 5 नामजद सहित अन्य छात्रों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

बता दें कि कॉलेज कैंपस में महिला वार्डन के साथ छेड़खानी को लेकर छात्रों ने यूआईटी कॉलेज में रविवार को जबरदस्त बवाल किया था. इस दौरान कॉलेज प्रशासन पर शिकायत का संज्ञान न लेने पर पर छात्र-छात्राएं आक्रोशित हो गए थे और कॉलेज कैंपस के अंदर जबरदस्त तोड़फोड़ की थी. वहीं कॉलेज कैंपस के छात्र छात्राओं की तोड़फोड़ का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था. थाना पटेल नगर पुलिस ने रविवार की शाम को ही महिला वार्डन की तहरीर के आधार पर चीफ वार्डन के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया था.
ये भी पढ़ें: उत्तरांचल यूनिवर्सिटी में महिला वॉर्डन के साथ छेड़छाड़, छात्रों ने कैंपस में की तोड़फोड़, देखें वीडियो

मामले में उत्तरांचल यूनिवर्सिटी के कॉलेज कैंपस के चीफ वार्डन पर महिला वार्डन ने गंभीर आरोप लगाए थे. तहरीर में महिला वार्डन ने कहा कि कैंपस के ही चीफ वार्डन ने 12 मार्च को महिला वार्डन के साथ छेड़खानी की. मामले में शिकायत के बाद भी कॉलेज प्रशासन ने कोई संज्ञान नहीं लिया. जिसके बाद यूआईटी कॉलेज में रविवार को माहौल बिगड़ गया और छात्र-छात्राएं आक्रोशित होकर तोड़फोड़ करने लगे. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन छात्रों ने कैंपस गेट को अंदर से बंद कर लिया और जबरदस्त तोड़फोड़ की.

इस दौरान आक्रोशित छात्रों ने कॉलेज की संपत्ति को नुकसान पहुंचाया. वहीं, छात्र-छात्राओं की तोड़फोड़ का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मामले की जानकारी देते हुए एसएसपी देहरादून दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि यूनिवर्सिटी में महिला वार्डन के साथ वहीं के चीफ वार्डन ने छेड़छाड़ की थी. जिस पर यूनिवर्सिटी प्रशासन द्वारा किसी भी प्रकार से कार्रवाई न करने से गुस्साए स्टूडेंट्स ने यूनिवर्सिटी में तोड़फोड़ कर हंगामा किया था. जिसके बाद कॉलेज प्रशासन ने थाना प्रेमनगर में एक तहरीर दी है. जिसके आधार पर 5 नामजद के साथ अन्य यूनिवर्सिटी के छात्रों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.

Last Updated : Mar 22, 2023, 4:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.