देहरादून: राज्यमंत्री शादाब शम्स के भाई और बीजेपी पार्षद आफताब सहित सात लोगों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है. दरअसल, बीजेपी पार्षद बिना अनुमति के गांधी पार्क में जमीन विवाद और आपत्तिजनक टिप्पणी करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की मांग को लेकर धरना-प्रदर्शन कर रहे थे. इस दौरान पार्षदों ने सोशल डिस्टेसिंग के नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई थी.
बता दें कि, बीजेपी पार्षद आफताब आलम जाकिर, रिजवान, लक्ष्मी, योगी साहू, सुमन, बरखा खुराना कब्रिस्तान की जमीन को लेकर गांधी पार्क में बिना अनुमति प्रदर्शन कर रहे थे. इस दौरान मौके पर पहुंची पुलिस को प्रदर्शनकारी धरना के संबंध में अनुमति पत्र नहीं दिखा सके. जिसके बाद पुलिस ने सात पार्षदों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. वर्तमान में गाइडलाइन के अनुसार बिना अनुमति के कोई भी धरना-प्रदर्शन नहीं कर सकता है.
पढ़ें- कांग्रेस का 'पर्चा' अभियान, बढ़ती कीमतों पर सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा
नगर प्रभारी एसएस नेगी ने बताया कि पार्षद सहित सात लोगों के खिलाफ बिना अनुमति और सोशल डिस्टेसिंग के नियमों का उल्लंघन करने के मामले में मुकदमा पंजीकृत किया गया है. जांच के आधार पर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.