देहरादून: क्रिसमस और नए साल पर होने वाली पार्टी पर नजर बनाए रखने के लिए एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया था. निर्देशन के अनुसार गुरुवार देर रात थाना डालनवाला पुलिस ने राजपुर रोड स्थित रेस्टोरेंट में क्रिसमस पार्टी का आयोजन करने के आरोप में रेस्टोरेंट संचालक के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. एक जनवरी तक पुलिस का चेकिंग अभियान जारी है.
क्रिसमस से पहली रात में होने वाली पार्टी के लिए थाना डालनवाला में होटल और रेस्टोरेंट की चेकिंग के लिए टीम का गठन किया गया था. टीम द्वारा थाना डालनवाला क्षेत्र में स्थित बार और रेस्टोरेंट की चेकिंग की जा रही थी. इसी दौरान रात करीब 11 बजकर 30 मिनट पर राजपुर रोड स्थित 3 पिरामिड बार एंड रेस्टोरेंट में पार्टी का आयोजन हो रहा था. पार्टी में मौजूद व्यक्तियों ने मास्क नहीं पहने हुए थे. सोशल डिस्टेंसिंग का भी उल्लंघन किया जा रहा था. जबकि कुछ दिन पहले थाना क्षेत्र में मौजूद सभी बार और रेस्टोरेंट मालिकों को कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर उत्तराखंड सरकार द्वारा जारी निर्देशों का पालन करने के लिए निर्देशित किया गया था.
पढ़ें: अखाड़ा परिषद की बैठक में गूंजेगा कुंभ स्वरूप का मुद्दा, संतों में नाराजगी
थाना डालनवाला प्रभारी मनी भूषण श्रीवास्तव ने बताया कि बार और रेस्टोरेंट की चेकिंग के दौरान राजपुर रोड स्थित 3 पिरामिड बार एंड रेस्टोरेंट में पार्टी का आयोजन होने के आरोप में रेस्टोरेंट के मालिक धर्मेंद्र कुमार और शोभित अग्रवाल के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. साथ ही मामले में विवेचना जारी है और इस तरह की चेकिंग अभियान एक जनवरी तक जारी रहेगा.