देहरादून: नेहरू कॉलोनी थाना क्षेत्र में आईडीबीआई बैंक से फर्जी दस्तावेजों के आधार पर आठ लोगों ने लोन के नाम पर 97 लाख 60 हजार रुपए हड़प लिए. बैंक प्रबंधन ने आठ लोगों के खिलाफ नेहरू कॉलोनी थाने में मुकदमा दर्ज कराया है.
बैंक मैनेजर ने पुलिस को जो तहरीर दी है उसके मुताबिक किशन कुमार, परविंदर सैनी, अर्जुन, बिट्टू कुमार, सुमित कुमार, अमर सिंह, गोपाल सिंह और नवीन अग्रवाल ने हरिपुर कला रायवाला में पांच जगहों पर ऐसे मकान दिखाकर लोन लिया जो उनके नहीं थे. उन्होंने फर्जी दस्तावेज दिखाकर बैंक को गुमराह किया और असली मकान मालिकों के नाम पर फर्जी खाते खुलवाएं. आरोपियों ने बैंक से करीब 97 लाख 60 हजार रुपए का लोन लिया है.
पढ़ें- गोविंद के रिवॉल्वर का लाइसेंस होगा निरस्त, सफाई करते समय घायल हुई थी पत्नी
घपले का खुलासा तब हुआ जब आरोपियों ने लोन की कोई भी किश्त बैंक में जमा नहीं की. बैंक ने मामले की जांच की तो पता चला कि 5 मकानों के असली स्वामी अशोक कुमार और सलीम हैं. बैंक मैनेजर ने जब इन लोगों से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि उनके द्वारा मकानों पर कोई लोन नहीं लिया गया है. थाना नेहरू कॉलोनी प्रभारी राकेश गुसाईं ने बताया कि आईडीबीआई बैंक के मैनेजर की तहरीर पर 8 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.