देहरादून: राजधानी देहरादून में स्मार्ट सिटी लिमिटेड के कार्यों में देरी और लापरवाही को जिलाधिकारी आर राजेश ने गंभीरता से लिया है. जिलाधिकारी आर राजेश के निर्देश पर ब्रिज एंड रूफ कंपनी (बीएनआर) के खिलाफ एफआईआर शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है. वहीं, गेल गैस कंपनी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है.
देहरादून जिलाधिकारी आर राजेश ने पलटन बाजार और अन्य इलाकों में स्मार्ट सिटी लिमिटेड के निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया था. इस दौरान उन्होंने कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारियों को काम समय से पूरा करने के निर्देश दिए थे. बाजवूद इसके काम में लापरवाही बरती जा रही थी.
पढ़ें- CM धामी बोले- 'हरीश रावत ने अपना फेस बचाने लिए बनाया फेक वीडियो, कांग्रेस ने हार की स्वीकार'
जिलाधिकारी ने ब्रिज एंड रूफ कंपनी को राजपुर रोड पर गड्डों की मरम्मत और डामरीकरण के लिए 21 फरवरी तक का समय दिया गया था, लेकिन कंपनी ने समय से अपना काम पूरा नहीं किया. इस वजह से आम लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इसीलिए डीएम के निर्देश पर कोतवाली नगर में कंपनी के अधिकारियों पर एफआईआर दर्ज कर दी गई है.
देहरादून स्मार्ट सिटी के तहत भूमिगत गैस पाइपलाइन डालने का काम भी किया जा रहा है, ये काम गेल गैस कंपनी कर रही है. लेकिन कंपनी ने अपने काम में बड़ी लापरवाही बरती है. कंपनी ने बलवीर रोड पर बिना सूचना के काम किया, जिससे 18 फरवरी की शाम 4 देहरादून स्मार्ट सिटी की राइजिंग मेन और जल संस्थान की 200 एमएम व्यास की पेयजल लाइन क्षतिगस्त हो गई. इस वजह से वहां पर पानी की बड़ी मात्रा में बर्बादी हुई. इस वजह से कई इलाकों में दो दिनों तक पानी की सप्लाई नहीं हो पाई थी. जिलाधिकारी ने कंपनी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. यदि कंपनी की तरफ से कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला तो वैधानिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
पढ़ें- BJP में भितरघात पर बोले मदन कौशिक, 'मौका देखकर करेंगे बड़ा एक्शन'
देहरादून जिलाधिकारी आर राजेश ने साफ किया है कि दून स्मार्ट सिटी के कार्यों में यदि किसी तरह की लापरवाही और लेटलतीफी की गई तो उस संस्थान के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. कार्यदायी संस्था को दून स्मार्ट सिटी का काम समय से पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं.