देहरादून: उत्तराखंड पुलिस लॉकडाउन नियमों को तोड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई कर रही है. पुलिस ने 23 मई को पूरे प्रदेश में 49 मुकदमे दर्ज करते हुए 386 लोगों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही पूरे प्रदेश में अब तक पुलिस ने 3270 मुकदमे दर्ज करते हुए 20 हजार 706 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है.
बिना वजह सड़कों पर घूमने वालों पर भी पुलिस सख्त कार्रवाई कर रही है. पुलिस ने 45 हजार 753 वाहनों का चालान और 7 हजार 25 वाहनों को सीज करते हुए 2 करोड़ 49 लाख रुपए का जुर्माना भी वसूला है.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड सरकार तैयार करवा रही 4 लाख आयुष किट, ऋषिकुल आयुर्वेदिक औषधि निर्माणशाला को दिया ऑर्डर
डीजी लॉ एंड ऑर्डर के मुताबिक लॉकडाउन उल्लंघन मामले में 2 हजार 911 लोगों के खिलाफ डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट का मुकदमा दर्ज किया गया है. साथ ही 16 हज़ार लोगों के खिलाफ पुलिस अधिनियम के तहत कानूनी कार्रवाई की गई है.