देहरादून: प्रदेश में पर्यटन गतिविधियों और प्रदेश की संस्कृति को बढ़ाने के लिए राज्य सरकार समय-समय तमाम कार्यक्रमों को आयोजित करती रहती है. इसी क्रम में अब उत्तराखंड सरकार राजधानी देहरादून में इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल आयोजित करने वाली टीम कार्निवाल आयोजित करने जा रही है. इस संबंध में फिल्म फेस्टिवल के डायरेक्टर राजेश शर्मा ने कार्निवाल का प्रस्ताव तैयार कर पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज से मुलाकात की.
मुलाकात के बाद डायरेक्टर राजेश शर्मा ने बताया कि कार्निवाल के प्रस्ताव को लेकर पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज से बातचीत हुई है. मंत्री ने उनके प्रस्ताव की अच्छा बताया है. डायरेक्टर राजेश शर्मा ने बताया कि उत्तराखंड टूरिज्म और संस्कृति को बढ़ावा दिए जाने और उत्तराखंड को एक ब्रांड बनाने की दिशा में ध्यान दिया जा रहा है.
डायरेक्टर राजेश शर्मा ने बताया कि इस कार्निवाल के जरिए यह प्रयास किया जाएगा कि एक व्यापक स्तर पर न सिर्फ कार्निवाल कराया जाए बल्कि कुछ ऐसा कार्य किया जाए, जिससे आने वाले समय में लोग ऐसे कार्यक्रमों का इंतजार करें. इस कार्निवाल के जरिए, प्रदेश की संस्कृति, अनसुनी कहानियां, राज्य से जुड़े इतिहास समेत तमाम विषयों को प्रदर्शित किया जाएगा. उन्होंने इस थीम पर काम करना भी शुरू कर दिया है.
पढ़ें- उत्तराखंड में खुल गए प्राइमरी स्कूल, पहले दिन कम है उपस्थिति
इस पर पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि देहरादून में कार्निवाल कराने की बात चल रही है. इस कार्निवाल में प्रदेश के संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी. कार्निवाल कराए जाने के संबंध में फिल्म फेस्टिवल की टीम से बातचीत हुई है. इस टीम की ओर से प्रस्ताव मिलने के बाद मुख्यमंत्री से बातचीत की जाएगी. मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद कार्निवाल आयोजित किया जाएगा.