मसूरी: देहरादून रोड पर गांधी चौक के पास कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई. हादसे के वक्त कार में चार लोग मौजूद थे. घटना का सूचना मिलते ही पुलिस और फायर सर्विस भी मौके पर पहुंची. रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीपीबी) की मदद ली गई.
पुलिस, फायर सर्विस और आईटीपीबी की संयुक्त टीम ने कार सवार चारों लोगों को खाई से बाहर निकाला. हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है और दो महिला और एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घायलों को 108 की मदद से मसूरी के उप जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार किया जा रहा है.
पढ़ें- सड़क हादसों का ब्लैक फ्राइडे, पौड़ी में तीन दुर्घटनाओं में 18 घायल, एक बच्चे की मौत
मसूरी कोतवाली के कोतवाल राजीव रौथान ने बताया कि शनिवार शाम को गांधी चौक के पास कार खाई में गिरने की सूचना मिली थी, जिसके पुलिस की टीम मौके पर पहुंच थी. फायर सर्विस और आईटीपीबी के जवानों की मदद से सभी को खाई से बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक एक व्यक्ति मौत हो चुकी थी. घायलों में बच्चे की हालत गंभीर बनी हुई है. सभी लोग एक ही परिवार के थे. सभी मसूरी के हुसैनगंज के रहने वाले है. हादसे के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. मामले की जांच की जा रही है.