मसूरी: मसूरी में कैम्पटी रोड पर पड़े पाले में फिसलने के कारण 1 कार अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे जा गिरी. कार में 2 लोग सवार थे. स्थानीय लोग दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले गए. जहां उनका उपचार चल रहा है. वहीं, इस हादसे में कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई.
आज सुबह मसूरी में कैम्पटी रोड पर पड़े पाले में फिसलने के कारण 1 कार अनियंत्रित हो कर सड़क से नीचे जा गिरी. उसमें बैठे 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. लोगों ने बताया कि इस क्षेत्र में काफी ठंड पड़ रही है, जिससे सड़क पर पाला जमा हो जाता है. सुबह के समय जो गाड़ियां इस सड़क से गुजरती हैं वो पाले की वजह से अनियंत्रित हो कर फिसल कर जाती हैं. ऐसे में कई गाड़ियां दुर्घटनाग्रस्त हो चुकी हैं. कई लोग घायल हो चुके हैं. लेकिन संबधित विभाग इस ओर लापरवाह बना हुआ है.
ये भी पढ़ें: पानी की किल्लत से ग्रामीण परेशान, प्रदर्शन कर जताया रोष
उप जिलाधिकारी मसूरी मनीष कुमार का कहना है कि राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों को सड़क किनारे पैराफिट करने और नगरपालिका प्रशासन को सड़क पर समय-समय पर चूना डालने के निर्देश दिए गए हैं. ऐसे में अधिकारियों और प्रशासन की हीलाहवाली सड़क दुर्घटना का कारण बन रही है. वहीं, उन्होंने कहा कि संबधित अधिकारियों के साथ तत्काल बैठक कर सड़क के किनारे पैराफिट लगाने के साथ नगर पालिका प्रशासन को सड़क पर चूना डालने और पुलिस को तत्काल सड़क किनारे सुरक्षा पट लगाए जाने के निर्देश दिए जाएंगे.