ऋषिकेशः राष्ट्रीय राजमार्ग-58 पर कैलाश गेट के पास एक बेकाबू कार सीधे कॉपरेटिव बैंक के दीवार जा टकराई. हालांकि, इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ लेकिन, हादसे का शिकार हुई मोटरसाइकिल पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. गनीमत ये रही कि इस दौरान कोई राहगीर कार की चपेट में नहीं आया. जिससे कोई बड़ा हादसा होने से टल गया. वहीं, ये पूरी घटना बैंक के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को करीब तीन बजे के आसपास राष्ट्रीय राजमार्ग-58 पर स्थित उत्तराखंड कॉपरेटिव बैंक के पास जबरदस्त सड़क हादसा हो गया. दरअसल, लक्ष्मणझूला की ओर से आ रही एक कार अनियंत्रित होकर बैंक के दीवार से जा टकराई. कार की चपेट में आने से एक बैंक कर्मी की मोटरसाइकिल पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. हालांकि, इस हादसे में कोई घायल नहीं हुआ है.
ये भी पढ़ेंः लापरवाही! केदारनाथ पैदल मार्ग पर घोड़े-खच्चरों के शवों से फैल रही दुर्गंध
इस दौरान सामने से जा रहे मोटरसाइकिल सवार दो लोग बाल-बाल बच गए. बताया जा रहा है कि कार में तीन लोग सवार थे. सभी रानी पोखरी के रहने हैं. वहीं, हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने बीच-बचाव कराकर मामले को शांत कराया.