ETV Bharat / state

हादसे का शिकार बेटे ने भी तोड़ा दम, पिता की मौके पर ही हुई थी मौत

डोईवाला में कार हादसे में आईटीबीपी के जवान धीरज शुक्ला की मौत हो गई थी. उनके बेटे विपिन सकलानी ने भी दम तोड़ दिया है. आईटीबीपी के जवान धीरज शुक्ला की अपनी कोई संतान नहीं थी. उन्होंने विपिन को गोद लिया था.

car accident
कार हादसा
author img

By

Published : Oct 31, 2020, 1:51 PM IST

डोईवालाः बीते शुक्रवार को डोईवाला के नुन्नावाला में एक सड़क हादसा हो गया था. हादसे में आईटीबीपी के जवान की मौके पर ही मौत हो गई थी. उनका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया था. बेटे का इलाज हिमालयन हॉस्पिटल में चल रहा था. लेकिन बेटे ने भी दम तोड़ दिया है. इस घटना के बाद इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है.

गौर हो कि शुक्रवार को एक कार हरिद्वार से आ रही थी. तभी अचानक नुन्नावाला में सतनाम ढाबे के पास कार अनियंत्रित होकर सड़क पर खड़े लोगों के बीच आ गई. हादसे में आईटीबीपी के जवान धीरज शुक्ला की मौके पर ही मौत हो गई थी. उनके बेटे को गंभीर स्थिति में हिमालयन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. 30 वर्षीय बेटे विपिन सकलानी ने भी इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है.

ये भी पढ़ेंः सांसद बलूनी बोले 8 नवंबर से शुरू होगा धनगढ़ी नाले पर पुल का निर्माण कार्य

वहीं, इस घटना के बाद राठौरवाला में शोक की लहर दौड़ गई है. सभासद प्रदीप नेगी ने बताया कि हादसे में बाप-बेटे की मौत से पूरा क्षेत्र शोकाकुल है. इस घटना के बाद मातम छा गया है. क्योंकि, आइटीबीपी के जवान धीरज शुक्ला की अपनी कोई संतान नहीं थी और उन्होंने बचपन से ही विपिन को गोद लिया था.

डोईवालाः बीते शुक्रवार को डोईवाला के नुन्नावाला में एक सड़क हादसा हो गया था. हादसे में आईटीबीपी के जवान की मौके पर ही मौत हो गई थी. उनका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया था. बेटे का इलाज हिमालयन हॉस्पिटल में चल रहा था. लेकिन बेटे ने भी दम तोड़ दिया है. इस घटना के बाद इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है.

गौर हो कि शुक्रवार को एक कार हरिद्वार से आ रही थी. तभी अचानक नुन्नावाला में सतनाम ढाबे के पास कार अनियंत्रित होकर सड़क पर खड़े लोगों के बीच आ गई. हादसे में आईटीबीपी के जवान धीरज शुक्ला की मौके पर ही मौत हो गई थी. उनके बेटे को गंभीर स्थिति में हिमालयन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. 30 वर्षीय बेटे विपिन सकलानी ने भी इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है.

ये भी पढ़ेंः सांसद बलूनी बोले 8 नवंबर से शुरू होगा धनगढ़ी नाले पर पुल का निर्माण कार्य

वहीं, इस घटना के बाद राठौरवाला में शोक की लहर दौड़ गई है. सभासद प्रदीप नेगी ने बताया कि हादसे में बाप-बेटे की मौत से पूरा क्षेत्र शोकाकुल है. इस घटना के बाद मातम छा गया है. क्योंकि, आइटीबीपी के जवान धीरज शुक्ला की अपनी कोई संतान नहीं थी और उन्होंने बचपन से ही विपिन को गोद लिया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.