ऋषिकेशः ब्रह्मपुरी के पास एक कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी. हादसे में एक किशोरी की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि, कार सवार 5 लोग घायल हो गए. जिन्हें राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया. वहीं, हादसे में गंभीर रूप से घायल एक बच्ची को हायर सेंटर रेफर किया गया है.
जानकारी के मुताबिक, यूपी के बागपत जिले के बड़ौत से कुछ लोग कार में सवार होकर ऋषिकेश घूमने के लिए पंहुचे थे. सभी लोग आज दोपहर करीब 2 बजे शिवपुरी की ओर जा रहे थे. तभी ब्रम्हपुरी के पास अचानक उनकी कार अनियंत्रित हो गई और करीब 40 मीटर गहरी खाई में जा गिरी. जिससे 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
ये भी पढ़ेंः नाबालिग के प्रेम प्रसंग से चाचा हुआ नाराज, जंगल में उतार दिया मौत के घाट
हादसे में दो किशोरी गंभीर रूप से घायल हो गए. एक किशोरी ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया. जबकि दूसरी लड़की की गंभीर हालत को देखते हुए उसे ऋषिकेश एम्स रेफर किया गया है. वहीं, अन्य घायलों का राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश में इलाज जारी है.
वहीं, थाना मुनि की रेती वरिष्ठ उप निरीक्षक संजीत कुमार ने बताया कि ब्रह्मपुरी के पास एक कार हादसा हुआ है. हादसे में किशोरी काजल (17) की मौत हो गई है. बाकी अन्य लोगों का इलाज चल रहा है. हादसे की जांच की जा रही है.