मसूरीः देहरादून-मसूरी रोड पर लाइब्रेरी बस स्टैंड के पास एक स्कॉर्पियो कार का ब्रेक फेल होने से अनियंत्रित हो गई. जिसकी चपेट में आने से सड़क किनारे चल रहा एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में उसे नजदीकी अस्पताल पहुंचाया. जहां पर उसका इलाज चल रहा है.
जानकारी के मुताबिक, कुछ पर्यटक दिल्ली से मसूरी घूमने आए थे. शुक्रवार सुबह वो वापस मसूरी से दिल्ली के निकले. तभी अचानक मसूरी लाइब्रेरी बस स्टैंड के पास उनके स्कॉर्पियो कार के ब्रेक जाम हो गए. जिससे कार अनियंत्रित हो गई और पहाड़ी से जा टकराई. जिसकी चपेट में कॉलेज जा रहा एक युवक सचिन आ गया और गंभीर रूप से घायल हो गया.
ये भी पढ़ेंः पिथौरागढ़: ब्रेक फेल होने से बोलेरो दुर्घटनाग्रस्त, 2 की मौत और 2 गंभीर घायल
उधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को एंबुलेंस के जरिए मसूरी के सेंट मेरी अस्पताल पहुंचाया. जहां पर उसका इलाज चल रहा है. कार चालक राकेश ने बताया कि कार के ब्रेक जाम होने के कारण कार अनियंत्रित हो गई थी. मौके पर अन्य वाहनों को बचाने को लेकर कार से टकरा गई. जिसकी चपेट में युवक आ गया. वहीं, कार में सवार दो अन्य लोगों को भी हल्की चोट आईं है. फिलहाल सभी कार सवार सुरक्षित हैं.