डोईवाला: कोतवाली क्षेत्र डोईवाला के अंतर्गत देर रात लच्छीवाला जंगल में मणि माई मंदिर के समीप एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई. जिसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे इलाज हिमालयन हॉस्पिटल जौलीग्रांट में भर्ती किया गया है. बताया जा रहा है कि दोनों युवक देर रात देहरादून अपने मित्र को छोड़ने गए हुए थे और लौटते वक्त ये हादसा हुआ. फिलहाल पुलिस ने मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
मामले में एसएसआई मनमोहन सिंह रावत ने बताया कि बुधवार देर रात लगभग 1:00 बजे ये घटना हुई. जिसमें कार में दो युवक सवार थे. हादसे में कार सवार मोहम्मद सेहवान (20) निवासी डोईवाला हंसुवाला की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दूसरा युवक मोहम्मद साहिल (18) गंभीर रूप से घायल हो गया है. जिसका इलाज हिमालयन हॉस्पिटल जॉलीग्रांट में चल रहा है.
दोनों युवक अपने किसी परिचित को देहरादून छोड़ कर घर वापस आ रहे थे, तभी लच्छीवाला जंगल में मणि माई मंदिर के पास अनियंत्रित होकर कार पलटने से ये हादसा हुआ. वहीं शिमलास ग्रांट के पूर्व प्रधान उमेद वोहरा का कहना है कि लच्छीवाला जंगल में लगातार दुर्घटनाएं हो रही हैं. घायलों को फर्स्ट एड तक नहीं मिल पाता है. साथ ही उन्होंने प्रशासन से लच्छीवाला को 108 वाहन देने की मांग की है. जिससे पीड़ित लोगों को तत्काल मेडिकल सुविधा मिल सके.