मसूरीः छावनी परिषद लंढौर के चार दुकान पार्क का सौंदर्यीकरण हो गया है. जिसका उद्घाटन छावनी परिषद के अध्यक्ष ब्रिगेडियर एसएन सिंह ने किया. इस पार्क का सौंदर्यीकरण करीब 15 लाख की लागत से किया गया है. वहीं, इस मौके पर ब्रिगेडियर एसएन सिंह ने पार्क के सौंदर्यीकरण की सराहना की.
छावनी परिषद के मुख्य अधिशासी अधिकारी अभिषेक राठौर ने बताया कि यह छावनी परिषद क्षेत्र का सबसे खूबसूरत पर्यटक स्थल है. इसके सौंदर्यीकरण की सालों से कवायद चल रही थी, लेकिन कभी बजट न होने, कभी अन्य कारणों से लंबित हो रहा था. आखिरकार लंबे समय के बाद इस बार पार्क का सौंदर्यीकरण किया गया है. उन्होंने बताया कि यहां पर बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं, लेकिन पार्क का सौंदर्यीकरण नहीं होने से निराश होते थे. अब इसका उपयोग चार दुकान आने वाले पर्यटक कर सकेंगे.
ये भी पढ़ेंः मसूरी कंपनी गार्डन में खिले रंग-बिरंगे फूल, सैलानियों के दीदार के लिए तैयार
मुख्य अधिशासी अधिकारी अभिषेक राठौर ने बताया कि इसका उद्घाटन साधारण तरीके से किया गया. क्योंकि अभी कोरोना संक्रमण चल रहा है. जिसके तहत भीड़ इकट्ठा नहीं की गयी. वहीं, पार्क में अभी कोरोना को देखते हुए बैंच आदि भी नहीं लगाई गई. जिससे पर्यटक अभी सिर्फ खड़े होकर पार्क का लुत्फ उठा सकें. बाद में पार्क में बैंच समेत आकर्षक लाइटिंग की व्यवस्था भी की जाएगी.