ETV Bharat / state

उत्तराखंड पुलिस की भर्ती प्रक्रिया, पहले चरण में 1.30 लाख से ज्यादा अभ्यर्भी पास, अब होगी लिखित परीक्षा - देहरादून ताजा समाचार टुडे

उत्तराखंड पुलिस की भर्ती प्रक्रिया के पहले चरण में 1 लाख 30 हजार 445 अभ्यर्थी पास हुए है. अब जल्द ही उत्तराखंड अधीनस्थ चयन आयोग इन अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा कराएगा. इसके बाद उनका मेडिकल होगा, तब जाकर 1,521 को पोस्ट को भरा जाएगा.

Uttarakhand Police recruitment
Uttarakhand Police recruitment
author img

By

Published : Jul 7, 2022, 9:59 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड पुलिस में 1521 नए पदों की भर्ती प्रक्रिया में शारीरिक दक्षता परीक्षा संपन्न हो गई है. पूरे राज्य से 1 लाख 30 हजार 445 अभ्यर्थी का अगले चरण के लिए चयन हुआ. सबसे आगे बागेश्वर जिला रहा है. अब संभवत 27 जुलाई 2022 को उत्तराखंड अधीनस्थ चयन आयोग द्वारा दूसरे चरण में आये अभ्यर्थियों की परीक्षाएं आयोजित कराई जाएंगी. तत्पश्चात उत्तीर्ण होने वाले आवेदकों का मेडिकल तीसरे चरण में पुलिस विभाग द्वारा कराया जाएगा.

बागेश्वर जिला सबसे आगे: पुलिस कांस्टेबल भर्ती प्रकिया में पहले चरण में शारीरिक दक्षता परीक्षा हुई थी. इसमें बागेश्वर जिला सबसे आगे रहा. यहां आवेदक करने वाले 87.95% अभ्यर्थियों ने पहले चरण में सफलता हासिल की. 1,521 पदों की भर्तियों के लिए पुलिस विभाग के पास 2 लाख 58 हजार अभ्यर्थियों का आवेदन आया था.
पढ़ें- Agnipath Scheme: उत्तराखंड में 19 अगस्त से अग्निवीरों की भर्ती, पौड़ी में तैयारियां पूरी

पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने बताया कि इस भर्ती प्रक्रिया में कुल 2,58,448 अभ्यर्थियों को परीक्षा को बुलाया गया था. इसमें से 1,80,005 अभ्यर्थियों ने शारारिक दक्षता परीक्षा में प्रतिभाग किया, जिसमें से 1,30,445 अभ्यर्थी शारीरिक दक्षता परीक्षा में पास हुए. अब उनकी लिखित परीक्षा होगी. पुलिस भर्ती की शारीरिक दक्षता परीक्षा में सबसे आगे पर्वतीय जनपदों के अभ्यर्थी रहे.

जिलेवार शारीरिक दक्षता परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों का प्रतिशत:

जिला पास अभ्यर्थी प्रतिशत में
बागेश्वर87.95 %
चम्पावत80.36 %
पिथौराग81.61 %
पौडी गढवाल79.62 %
चमोली76.76 %
अल्मोडा74.48 %
उत्तरकाशी73.68 %
टिहरी71.53%
रूद्रप्रयाग69.82%
देहरादून77.56 %
उधमसिंहनगर69.60%
हरिद्वार64.33%
नैनीताल58.34%
कुल 72.47%

देहरादून: उत्तराखंड पुलिस में 1521 नए पदों की भर्ती प्रक्रिया में शारीरिक दक्षता परीक्षा संपन्न हो गई है. पूरे राज्य से 1 लाख 30 हजार 445 अभ्यर्थी का अगले चरण के लिए चयन हुआ. सबसे आगे बागेश्वर जिला रहा है. अब संभवत 27 जुलाई 2022 को उत्तराखंड अधीनस्थ चयन आयोग द्वारा दूसरे चरण में आये अभ्यर्थियों की परीक्षाएं आयोजित कराई जाएंगी. तत्पश्चात उत्तीर्ण होने वाले आवेदकों का मेडिकल तीसरे चरण में पुलिस विभाग द्वारा कराया जाएगा.

बागेश्वर जिला सबसे आगे: पुलिस कांस्टेबल भर्ती प्रकिया में पहले चरण में शारीरिक दक्षता परीक्षा हुई थी. इसमें बागेश्वर जिला सबसे आगे रहा. यहां आवेदक करने वाले 87.95% अभ्यर्थियों ने पहले चरण में सफलता हासिल की. 1,521 पदों की भर्तियों के लिए पुलिस विभाग के पास 2 लाख 58 हजार अभ्यर्थियों का आवेदन आया था.
पढ़ें- Agnipath Scheme: उत्तराखंड में 19 अगस्त से अग्निवीरों की भर्ती, पौड़ी में तैयारियां पूरी

पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने बताया कि इस भर्ती प्रक्रिया में कुल 2,58,448 अभ्यर्थियों को परीक्षा को बुलाया गया था. इसमें से 1,80,005 अभ्यर्थियों ने शारारिक दक्षता परीक्षा में प्रतिभाग किया, जिसमें से 1,30,445 अभ्यर्थी शारीरिक दक्षता परीक्षा में पास हुए. अब उनकी लिखित परीक्षा होगी. पुलिस भर्ती की शारीरिक दक्षता परीक्षा में सबसे आगे पर्वतीय जनपदों के अभ्यर्थी रहे.

जिलेवार शारीरिक दक्षता परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों का प्रतिशत:

जिला पास अभ्यर्थी प्रतिशत में
बागेश्वर87.95 %
चम्पावत80.36 %
पिथौराग81.61 %
पौडी गढवाल79.62 %
चमोली76.76 %
अल्मोडा74.48 %
उत्तरकाशी73.68 %
टिहरी71.53%
रूद्रप्रयाग69.82%
देहरादून77.56 %
उधमसिंहनगर69.60%
हरिद्वार64.33%
नैनीताल58.34%
कुल 72.47%
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.