ऋषिकेश: एम्स ऋषिकेश के नजदीक लॉज में ठहरे कैंसर पीड़ित एक शख्स का रुपयों वाला बैग चोरी हो गया. युवक के बैग के अंदर करीब 8500 हजार रुपए, मोबाइल फोन और इलाज से संबंधित जरूरी कागज थे. पीड़ित ने एम्स पुलिस चौकी को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है. बैग चोरी करके लॉज से बाहर निकलने वाले शख्स का सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को सबूत के तौर पर मिल गया है.
बागपत उत्तर प्रदेश निवासी पीड़ित विनोद कुमार ने बताया कि वह कैंसर बीमारी से पीड़ित है. उसका इलाज एम्स ऋषिकेश में चल रहा है. एक अक्टूबर को वह अपने इलाज के लिए एम्स आया. देर होने की वजह से वह रात को एम्स के निकट एक लॉज में बेड किराए पर लेकर सोने चले गया. सुबह उठा तो उसने अपना बैग बेड के नीचे रखा और शौचालय चला गया. शौचालय से वापस आया तो बैग बेड के नीचे से गायब था. आसपास में पूछताछ करने के बाद भी बैग के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली.
ये भी पढ़ेंः पिथौरागढ़ में मामूली विवाद पर चाकूबाजी, UP के पांच युवकों ने किया हमला, पुलिस ने भेजा जेल
शख्स ने बताया कि अपने इलाज के लिए वह कर्ज लेकर 8500 रुपए लाया था. बैग में मोबाइल और इलाज से संबंधित दस्तावेज भी थे, जो सब चोरी हो गए हैं. विनोद कुमार ने दावा किया कि लॉज के निकट लगे एक सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में एक युवक उनका बैग चोरी कर ले जाता हुआ दिखाई दिया है. बैग चोरी होने के संबंध में उन्होंने एम्स पुलिस चौकी को अपनी तहरीर दी है. पुलिस से चोर को पकड़ कर उनका चोरी हुआ बैग और उसमें रखा सामान वापस दिलाने की मांग की है. वहीं, एम्स चौकी प्रभारी मनवर सिंह नेगी का कहना है कि मामला उनके संज्ञान में नहीं आया है. अगर मामले की शिकायत मिलती है तो आगे की कार्रवाई की जाएगी.