ETV Bharat / state

ऋषिकेश में कैनेडियन महिला का हिंदू रीति रिवाज से हुआ अंतिम संस्कार, दोस्त नाया ने दी मुखाग्नि - ऋषिकेश लेटेस्ट न्यूज

कैनेडियन महिला कैथरीन का ऋषिकेश के चंद्रेश्वर घाट पर हिंदू रीति रिवाजों के साथ अंतिम संस्कार किया गया. महिला ने ये ही अपनी अंतिम इच्छा जताई थी. मृतक का महिला दोस्त ने अंतिम संस्कार की पूरी क्रिया की. महिला यहां पर कनाडा से योग सीखने आई थी, लेकिन इसी बीच तबीयत खराब होने से उनकी मौत हो गई.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Apr 3, 2023, 7:20 PM IST

ऋषिकेश: तीर्थनगरी ऋषिकेश में सोमवार को विदेशी महिला का हिंदू रीति रिवाजों के साथ अंतिम संस्कार किया गया. महिला की ये अंतिम इच्छा थी कि उसका अंतिम संस्कार हिंदू रीति रिवाजों के साथ किया जाए. मृतका की महिला मित्र नाया ने मुखाग्नि दी. 60 साल की कैथरीन मूल रूप से कनाडा की रहने वाली थीं.

जानकारी के मुताबिक कनाडाई महिला कैथरीन ऋषिकेश के पास लक्ष्मणझूला इलाके में स्थित श्री योगा आश्रम में योगा सीखने कनाडा से आई थीं. बीते दिनों अचानक कैथरीन की तबीयत खराब हो गई थी, जिसके बाद उन्हें एम्स अस्पताल ऋषिकेश में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान 29 मार्च को कैथरीन की मौत हो गई थी. कैथरीन का डेथ मेमो पौड़ी जिले के लक्ष्मणझूला थाने पर प्राप्त हुआ हैं.

पढ़ें- फर्जी CBI अधिकारी बनकर वसीम ने हरिद्वार की युवती से की सगाई, भाई के शक ने बचा ली जिंदगी

लक्ष्मणझूला थाने पुलिस ने पंचनामा भरकर आगे की कार्रवाई की. पुलिस ने महिला की मौत की सूचना कनाडा दूतावास के जरिए उसके परिजनों को दी, जिनके द्वारा ई-मेल के माध्यम से दूतावास को सूचित किया गया कि मृतक महिला कू साथी महिला मित्र नाया को कैथरीन ने अंतिम संस्कार किए जाने एवं अन्य सभी अधिकार दिए जाए.

आज तीन अप्रैल को कैथरीन का नियमानुसार पोस्टमॉर्टम कराया गया, जिसके पश्चात उसके शव को महिला मित्र नाया के सुपुर्द किया गया. नाया ने बताय कि कैथरीन की अंतिम इच्छा हिंदू रीति रिवाजों के अनुसार अंतिम संस्कार कराने की थी. इसके बाद पुलिस ने योग आश्रम के कर्मचारियों की मदद से चन्द्रेश्वर घाट पर कैथरीन का हिंदू रीति रिवाजों के अनुसार अंतिम संस्कार कराया और नाया ने अपने दोस्त कैथरीन को मुखाग्नि दी.

ऋषिकेश: तीर्थनगरी ऋषिकेश में सोमवार को विदेशी महिला का हिंदू रीति रिवाजों के साथ अंतिम संस्कार किया गया. महिला की ये अंतिम इच्छा थी कि उसका अंतिम संस्कार हिंदू रीति रिवाजों के साथ किया जाए. मृतका की महिला मित्र नाया ने मुखाग्नि दी. 60 साल की कैथरीन मूल रूप से कनाडा की रहने वाली थीं.

जानकारी के मुताबिक कनाडाई महिला कैथरीन ऋषिकेश के पास लक्ष्मणझूला इलाके में स्थित श्री योगा आश्रम में योगा सीखने कनाडा से आई थीं. बीते दिनों अचानक कैथरीन की तबीयत खराब हो गई थी, जिसके बाद उन्हें एम्स अस्पताल ऋषिकेश में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान 29 मार्च को कैथरीन की मौत हो गई थी. कैथरीन का डेथ मेमो पौड़ी जिले के लक्ष्मणझूला थाने पर प्राप्त हुआ हैं.

पढ़ें- फर्जी CBI अधिकारी बनकर वसीम ने हरिद्वार की युवती से की सगाई, भाई के शक ने बचा ली जिंदगी

लक्ष्मणझूला थाने पुलिस ने पंचनामा भरकर आगे की कार्रवाई की. पुलिस ने महिला की मौत की सूचना कनाडा दूतावास के जरिए उसके परिजनों को दी, जिनके द्वारा ई-मेल के माध्यम से दूतावास को सूचित किया गया कि मृतक महिला कू साथी महिला मित्र नाया को कैथरीन ने अंतिम संस्कार किए जाने एवं अन्य सभी अधिकार दिए जाए.

आज तीन अप्रैल को कैथरीन का नियमानुसार पोस्टमॉर्टम कराया गया, जिसके पश्चात उसके शव को महिला मित्र नाया के सुपुर्द किया गया. नाया ने बताय कि कैथरीन की अंतिम इच्छा हिंदू रीति रिवाजों के अनुसार अंतिम संस्कार कराने की थी. इसके बाद पुलिस ने योग आश्रम के कर्मचारियों की मदद से चन्द्रेश्वर घाट पर कैथरीन का हिंदू रीति रिवाजों के अनुसार अंतिम संस्कार कराया और नाया ने अपने दोस्त कैथरीन को मुखाग्नि दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.