देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) से कनाडा के उच्चायुक्त कैमरन मैके (Canada High Commissioner Cameron McKay) ने मुख्यमंत्री आवास में भेंट की. इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री से पर्यटन, कृषि, जल विद्युत एवं सौर ऊर्जा के साथ शैक्षिक आदान-प्रदान के क्षेत्र में सहयोग की सम्भावनाओं पर चर्चा की. इस मौके पर प्रदेश के विकास में परस्पर सहयोग के लिए दोनों नेताओं ने प्रतिबद्धता जताई.
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि उत्तराखंड में उद्योगों के लिए सुरक्षित व शांत माहौल है. साथ ही श्रमिकों एवं उद्यमियों के संबंध भी बेहतर हैं. कानून व्यवस्था की कोई समस्या नहीं है. ईज ऑफ डूइंग बिजनेस की प्रभावी व्यवस्था बनी है.
पढ़ें-धनसिंह रावत ने सुशीला तिवारी अस्पताल का किया औचक निरीक्षण, व्यवस्था दुरुस्त करने के दिए निर्देश
उन्होंने कहा कि राज्य में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में कृषि, रोड, एयर एवं रेल कनेक्टिविटी, टूरिज्म आदि के क्षेत्र में बेहतर ढंग से कार्य किया जा रहा है. निवेशकों की सुरक्षा का बेहतर वातावरण बना है व सभी के लिये समान कार्य संस्कृति के अवसर उपलब्ध हुए हैं.
सीएम धामी ने कहा कि कनाडा की दिल्ली स्थित ट्रेड प्रमोशन टीम के साथ समन्वय कर व्यापार एवं निवेश से सम्बन्धित संभावनाओं को धरातल पर लाने के प्रयास किये जाएंगे. इस दौरान कनाडा एंबेसी के कौन्सुलेट जनरल उत्तर भारत पैट्रिक हावर्ड व सचिव शैलेश बगोली आदि उपस्थित थे.