ETV Bharat / state

भिक्षावृत्ति रोकने के लिए चलाया गया अभियान, 6 किशोरियों को किया रेस्क्यू

author img

By

Published : Jul 7, 2022, 9:00 AM IST

Updated : Jul 7, 2022, 10:02 AM IST

जिलाधिकारी डॉ आर राजेश कुमार (District Magistrate Dr R Rajesh Kumar) ने भिक्षावृत्ति रोकने के सख्त निर्देश दिए हैं. अभियान के तहत दो बालिकाओं को भीख मांगते हुए व चार बालिकाओं को कूड़ा बीनते हुए रेस्क्यू किया गया. डीएम ने कहा कि भिक्षावृत्ति में लिप्त पाये जाने वालों पर निर्धारित प्राविधानों के अनुरूप कार्रवाई की जाएगी.

dehradun
भिक्षावृत्ति रोके के लिए चलाया गया अभियान.

देहरादून: जिलाधिकारी डॉ आर राजेश कुमार (District Magistrate Dr R Rajesh Kumar) ने भिक्षावृत्ति रोकने के सख्त निर्देश दिए हैं. इसी कड़ी में विभागीय टीम द्वारा तहसील चैक, प्रिंस चौक, सर्वे चौक, डीएवी कॉलेज रोड से दो बालिकाओं को भीख मांगते हुए व चार बालिकाओं को कूड़ा बीनते हुए रेस्क्यू किया. साथ ही एक महिला व एक पुरुष को भीख मांगते हुए रेस्क्यू किया गया. रेस्क्यू की गई छः बालिकाओं को बाल कल्याण समिति (Uttarakhand Child Welfare Committee) के आदेश पर बालिका निकेतन शिशु सदन में प्रवेश दिया गया.

बता दें कि जिलाधिकारी ने जिला टास्क फोर्स और संबंधित विभागों के अधिकारियों को जनपद में भिक्षावृत्ति पर रोक लगाने के लिए कड़े कदम उठाने के निर्देश दिए हैं. शहर में भिक्षावृत्ति करने और कराने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के साथ ही जो महिलाएं बच्चों को गोद में लेकर भिक्षावृत्ति कर रही हैं, उन पर विशेष नजर रखते हुए कार्रवाई करने और बच्चों को चाइल्ड केयर होम में रखने के लिए कहा गया है.

पढ़ें-हल्द्वानी पुलिस होगी हाईटेक, एक क्लिक पर मिलेगी हर जानकारी

जिलाधिकारी आर राजेश कुमार ने बताया कि भिक्षावृत्ति पर प्रभावी रोक लगाने के लिए सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को नियमित अभियान चलाते हुए कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं. भिक्षावृत्ति में लिप्त पाये जाने वालों पर निर्धारित प्राविधानों के अनुरूप कार्रवाई की जाएगी.

देहरादून: जिलाधिकारी डॉ आर राजेश कुमार (District Magistrate Dr R Rajesh Kumar) ने भिक्षावृत्ति रोकने के सख्त निर्देश दिए हैं. इसी कड़ी में विभागीय टीम द्वारा तहसील चैक, प्रिंस चौक, सर्वे चौक, डीएवी कॉलेज रोड से दो बालिकाओं को भीख मांगते हुए व चार बालिकाओं को कूड़ा बीनते हुए रेस्क्यू किया. साथ ही एक महिला व एक पुरुष को भीख मांगते हुए रेस्क्यू किया गया. रेस्क्यू की गई छः बालिकाओं को बाल कल्याण समिति (Uttarakhand Child Welfare Committee) के आदेश पर बालिका निकेतन शिशु सदन में प्रवेश दिया गया.

बता दें कि जिलाधिकारी ने जिला टास्क फोर्स और संबंधित विभागों के अधिकारियों को जनपद में भिक्षावृत्ति पर रोक लगाने के लिए कड़े कदम उठाने के निर्देश दिए हैं. शहर में भिक्षावृत्ति करने और कराने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के साथ ही जो महिलाएं बच्चों को गोद में लेकर भिक्षावृत्ति कर रही हैं, उन पर विशेष नजर रखते हुए कार्रवाई करने और बच्चों को चाइल्ड केयर होम में रखने के लिए कहा गया है.

पढ़ें-हल्द्वानी पुलिस होगी हाईटेक, एक क्लिक पर मिलेगी हर जानकारी

जिलाधिकारी आर राजेश कुमार ने बताया कि भिक्षावृत्ति पर प्रभावी रोक लगाने के लिए सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को नियमित अभियान चलाते हुए कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं. भिक्षावृत्ति में लिप्त पाये जाने वालों पर निर्धारित प्राविधानों के अनुरूप कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Jul 7, 2022, 10:02 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.