देहरादून: नैनीताल हाईकोर्ट के निर्देश पर शहर में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई एक बार फिर पर शुरू हो गई है. प्रेमनगर में जहां बीते वर्ष अतिक्रमण को लेकर अभियान चलाया गया था, लेकिन अतिक्रमणकारियों ने फिर से जमीन पर अतिक्रमण कर दिया था, जिसके बाद प्रशासन ने फिर से अतिक्रमण के खिलाफ मोर्चा खोला है. लेकिन इस बार प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई काफी सुस्त दिखाई दे रही है.
बता दें कि नैनीताल हाईकोर्ट के निर्देश पर बीते 3 सितंबर से एक बार फिर प्रशासन द्वारा शहर में अतिक्रमण हटाने का काम शुरू की गई है. लेकिन अभी तक अतिक्रमण चिन्हित करने की रफ्तार तो ठीक है, लेकिन ध्वस्तीकरण की रफ्तार काफी सुस्त है. वहीं शासन की ओर से अतिक्रम हटाने के लिए मुख्य अधिकारी अपर सचिव ओम प्रकाश ने बताया कि अब तक दो दिनों में तकरीबन 400 अतिक्रमण चिन्हित किये गए हैं और 50 के करीब अतिक्रमण हटाये गए हैं. साथ ही उन्होंने इस बात को भी स्वीकारा है कि अभी अतिक्रमण हटाने की रफ्तार काफी धीमी है.
वहीं अतिक्रमण को हटाने की धीमी रफ्तार की वजह को अपर सचिव ओम प्रकाश ने गठित की गई टास्क फोर्स की टीम में कुछ एक अधिकारियों को नया होना बताया है. उन्होंने आश्वासन दिया कि आने वाले कुछ दिनों में अतिक्रमण हटाने की रफ्तार तेज कर दी जायेगी. उन्होंने ये भी कहा कि, अतिक्रमण हटाने में कोई समस्या नहीं आएगी क्योंकि, ये पूरी कार्रवाई हाईकोर्ट के आदेशानुसार हो रही है. इस दौरान उन्होंने अतिक्रमण हटाने में व्यवधान उत्पन्न करने वालों और दोबारा अतिक्रमण करने वाले लोगों को कड़ा संदेश दिया है.
प्रशासन के द्वारा शहर की जनता से अपील की गई है कि, अतिक्रमण हटाने में शासन का सहयोग करें. इस दौरान अपर सचिव ओम प्रकाश ने बताया कि देहरादून में सूबे की सरकार ने काफी हद तक ट्रैफिक का समाधान कर दिया है. उन्होंने बताया कि शहर के बाहरी इलाकों में मोहकमपुर फ्लाई ओवर के बनने, डाट काली टनल बनने और प्रेमनगर में अतिक्रमण हटने के बाद शहर का बाहरी क्षेत्र जाम से मुक्त हो गया है. इसी तरह अब शहर के अंदरूनी इलाकों में भी यातायत को दुरुस्त कर अतिक्रमण हटाया जायेगा.