देहरादून: कोरोना संकट के चलते इस साल नगर निगम वार्डों में हाउस टैक्स वसूलने के लिए कैंप नहीं लग रहे हैं. हालांकि, वार्डों में कैंप नहीं लगाए जाने पर निगम प्रशासन को काफी नुकसान उठाना पड़ सकता है. मेयर की मानें तो अगर वार्डों में कैंप लगेंगे तो लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ सकते हैं.
मेयर सुनील उनियाल गामा का कहना है कि जब तक राज्य सरकार से आदेश नहीं मिलता है, तब तक वार्डों में कैंप नहीं लगाएंगे. साथ ही जो हाउस टैक्स जमा नहीं हो रहा है, उसको भी तेज करने का काम करेंगे, लेकिन कोविड-19 को देखते हुए अभी कैंप और भीड़भाड़ से बचने का काम शासन-प्रशासन कर रहा है.
आखिर नगर निगम क्यों लगाता है कैंप ?
बता दें, हर साल कई करदाता अपना हाउस टैक्स नगर निगम कार्यालय में जाकर जमा नहीं करवाते हैं. वहीं, नगर निगम प्रशासन लगातार अपील भी करता है कि सभी करदाता ऑनलाइन टैक्स जमा करवाएं, जिस कारण साल के आखिरी में जितना हाउस टैक्स जमा होना होता है, उतना नगर निगम वसूल नहीं कर पाता है. इस तरह की दिक्कतें हर साल आती है. ऐसे में निगम प्रशासन साल के आखिर में वार्डों में कैंप लगाकर हाउस टैक्स वसूलने का काम करता था, लेकिन इस साल कोरोना वायरस के कारण निगम-प्रशासन वार्डों में कैंप नहीं लगाएगा.
पढ़ें- हरकी पैड़ी पर गंगा को मिलेगा पुराना स्वरूप, 'स्कैप चैनल' शासनादेश रद्द
नगर निगम क्षेत्र के विधायकों को एक-एक करोड़ की मदद नहीं
कोविड 19 के चलते सरकार ने प्रदेश के विधायकों के विधायक निधि और भत्ते में 30 फीसदी की कटौती की है. वहीं, नगर निगम ने एक कदम आगे बढ़ाते हुए राजधानी देहरादून के नगर निगम क्षेत्र के विधायकों को एक-एक करोड़ रुपए की मदद देने का ऐलान किया था, मगर अब मदद देने से नगर निगम ने हाथ खड़े कर दिए हैं. मेयर सुनील उनियाल गामा का कहना है कि इस साल कोविड 19 की वजह से नगर निगम के हाउस टैक्स का कनेक्शन नहीं हो पाया है, जिसकी वजह से विधायकों से एक-एक करोड़ रुपए के प्रस्ताव मांगे गये थे, उन विकास कार्यों के लिए पैसा नहीं दिया जा रहा है. ऐसे में नगर निगम इस कोशिश में है कि सभी क्षेत्रों के विकासकार्य पूर्व की तरह चलते रहे.