देहरादून: कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने सैनिक कल्याण विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक के दौरान कैबिनेट मंत्री ने आगामी सैन्य सम्मान यात्रा की तैयारियों की जानकारी ली. साथ ही अधिकारियों को जल्द से जल्द सारी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.
कैबिनेट मंत्री ने बताया कि बैठक में उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट सैन्य धाम की चल रही तैयारियों का संज्ञान लिया. उन्होंने अधिकारियों से शहीद सम्मान यात्रा की व्यवस्था और जरूरतों का संज्ञान लेते हुए आगे की रूपरेखा तैयार की.
उन्होंने बताया कि आम सम्मान पत्र जल्दी खराब हो जाते हैं और लोगों द्वारा फेंक दिया जाता है, जिसको देखते हुए इस बार ताम्रपत्र (तांबे का पत्र) शहीदों के परिवार वालों को भेंट किया जाएगा. जिससे आने वाली कई पीढ़ियां उस ताम्रपत्र से प्रेरणा लेती रहे.
ये भी पढ़ें: तीलू रौतेली पुरस्कार से 'हैट्रिक गर्ल' वंदना कटारिया सम्मानित, CM ने घर जाकर दिया सम्मान
बैठक के दौरान तय किया गया कि क्षेत्राधिकारी स्वयं जाकर शहीद के परिवार वालों को सम्मानित करेंगे. साथ ही हर क्षेत्र में शहीद सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा.