ETV Bharat / state

मंत्री सुबोध उनियाल बोले- कांवड़ यात्रा के लिए अभी से कस लें कमर - kanwar yatra preparations

कांवड़ यात्रा (Uttarakhand Kanwar Yatra) के तहत इंतजामों को चाक-चौबंद कराने के लिए कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल (Cabinet Minister Subodh Uniyal) ने अधिकारियों की बैठक ली. साथ ही यात्रा के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया. मंत्री ने निर्देश दिए कि अधिकारी अभी से ही यात्रा की सभी तैयारियों को दुरुस्त कर लें.

rishikesh latest news
कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल
author img

By

Published : Jun 30, 2022, 10:19 AM IST

ऋषिकेश: कांवड़ यात्रा (Uttarakhand Kanwar Yatra) के तहत इंतजामों को चाक-चौबंद कराने के लिए कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल (Cabinet Minister Subodh Uniyal) ने अधिकारियों की बैठक ली. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को सभी तैयारियां यात्रा शुरू होने से पहले ही सुनिश्चित कर लेने के सख्त दिशा निर्देश जारी किए.

मुनि की रेती स्थित गंगा रिसोर्ट में कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने टिहरी, हरिद्वार और पौड़ी जिले के आला अधिकारियों के संग बैठक की. यात्रा मार्ग पर पार्किंग, सड़क, पेयजल, चिकित्सा और सफाई व्यवस्था के मौजूदा इंतजामों का संबंधित अधिकारियों से फीडबैक लिया. बताया कि कांवड़ यात्रा के दौरान हरिद्वार, ऋषिकेश, मुनि की रेती, रामझूला, स्वर्गाश्रम, तपोवन और नीलकंठ आदि क्षेत्रों में बड़ी तादाद में शिव भक्तों का सैलाब पहुंचता है. लिहाजा, अब यात्रा शुरू होने से बेतहाशा श्रद्धालुओं के नीलकंठ धाम में दर्शन व जलाभिषेक को पहुंचने की संभावना है.

पढ़ें-रजिस्ट्रार की नियुक्ति को निरस्त करने के निर्देश, तकनीकी शिक्षा मंत्री ने ली अधिकारियों की बैठक

मंत्री ने निर्देश दिए कि ऐसे में अधिकारी अभी से ही यात्रा की सभी तैयारियों को दुरुस्त कर लें. मौके पर डीएम टिहरी ईवा आशीष श्रीवास्तव, डीएम पौड़ी विजय जोगदंडे, डीएम हरिद्वार विनय शंकर पांडे, एसएसपी टिहरी नवनीत सिंह, एसपी ग्रामीण देहरादून कमलेश उपाध्याय, एसएसपी हरिद्वार योगेंद्र सिंह रावत, लोक निर्माण विभाग नरेंद्रनगर के अधिशासी अभियंता मोहम्मद आरिफ खान, सीएमओ टिहरी संजय जैन, चिकित्सा प्रभारी फकोट जगदीश जोशी, नगरपालिका मुनि की रेती ईओ तनवीर मारवाह आदि मौजूद थे.

ऋषिकेश: कांवड़ यात्रा (Uttarakhand Kanwar Yatra) के तहत इंतजामों को चाक-चौबंद कराने के लिए कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल (Cabinet Minister Subodh Uniyal) ने अधिकारियों की बैठक ली. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को सभी तैयारियां यात्रा शुरू होने से पहले ही सुनिश्चित कर लेने के सख्त दिशा निर्देश जारी किए.

मुनि की रेती स्थित गंगा रिसोर्ट में कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने टिहरी, हरिद्वार और पौड़ी जिले के आला अधिकारियों के संग बैठक की. यात्रा मार्ग पर पार्किंग, सड़क, पेयजल, चिकित्सा और सफाई व्यवस्था के मौजूदा इंतजामों का संबंधित अधिकारियों से फीडबैक लिया. बताया कि कांवड़ यात्रा के दौरान हरिद्वार, ऋषिकेश, मुनि की रेती, रामझूला, स्वर्गाश्रम, तपोवन और नीलकंठ आदि क्षेत्रों में बड़ी तादाद में शिव भक्तों का सैलाब पहुंचता है. लिहाजा, अब यात्रा शुरू होने से बेतहाशा श्रद्धालुओं के नीलकंठ धाम में दर्शन व जलाभिषेक को पहुंचने की संभावना है.

पढ़ें-रजिस्ट्रार की नियुक्ति को निरस्त करने के निर्देश, तकनीकी शिक्षा मंत्री ने ली अधिकारियों की बैठक

मंत्री ने निर्देश दिए कि ऐसे में अधिकारी अभी से ही यात्रा की सभी तैयारियों को दुरुस्त कर लें. मौके पर डीएम टिहरी ईवा आशीष श्रीवास्तव, डीएम पौड़ी विजय जोगदंडे, डीएम हरिद्वार विनय शंकर पांडे, एसएसपी टिहरी नवनीत सिंह, एसपी ग्रामीण देहरादून कमलेश उपाध्याय, एसएसपी हरिद्वार योगेंद्र सिंह रावत, लोक निर्माण विभाग नरेंद्रनगर के अधिशासी अभियंता मोहम्मद आरिफ खान, सीएमओ टिहरी संजय जैन, चिकित्सा प्रभारी फकोट जगदीश जोशी, नगरपालिका मुनि की रेती ईओ तनवीर मारवाह आदि मौजूद थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.