देहरादून: नैनीताल में क्वारंटाइन के दौरान मासूम बच्ची की सांप के काटने से हुई मौत पर कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने गहरा दुख जताया है. उन्होंने कहा कि क्वारंटाइन सेंटर की सुविधा और सुरक्षा को बढ़ाया जाएगा.
कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि ये घटना निश्चित तौर से दुर्भाग्यपूर्ण घटना है और हम सब इस घटना से विचलित हैं. उन्होंने बच्चे के परिवार को इस दुख की घड़ी में हिम्मत देने की ईश्वर से कामना की है.
पढ़े: कोरोना को मात देती 'कड़क' चाय, ऐसे ही नहीं बढ़ी बाजारों में इसकी डिमांड
सुबोध उनियाल ने कहा कि हमें क्वारंटाइन सेंटरों में सुविधाएं और सुरक्षा और अधिक बढ़ाने की जरुरत है. साथ ही उन्होंने कहा कि स्कूलों और पुराने भवनों की जगह हमें होटलों और सुविधा युक्त आवासों में लोगों की क्वारंटाइन करने की जरूरत है. साथ ही कोरोना वॉरियर्स की सुविधाओं और सुरक्षा का भी हमें पूरा ख्याल रखना होगा. उन्होंने कहा कि इस संबध में उन्होंने जिलाधिकारियों को निर्देश भी दिये गये हैं. उन्होंने यह भी बताया कि टिहरी जनपद के लिए उनके द्वारा 500 पीपीई किट भी भिजवाए गये हैं.