ETV Bharat / state

किस विभाग में कर सकते हैं बेहतर काम, सुबोध उनियाल ने ईटीवी भारत को बताया - उत्तराखंड के नए कैबिनेट मंत्री

उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ 8 मंत्रियों से भी शपथ ली है. सुबोध उनियाल को धामी कैबिनेट में जगह मिली है. कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ लेने के बाद सुबोध उनियाल ने ईटीवी भारत के साथ खास बातचीत की है और अपनी प्राथमिताएं गिनाईं.

Subodh Uniyal
सुबोध उनियाल
author img

By

Published : Mar 24, 2022, 12:40 PM IST

Updated : Mar 24, 2022, 12:47 PM IST

देहरादून: पिछली सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे सुबोध उनियाल को धामी सरकार 2.0 में भी जगह मिली है. सुबोध उनियाल को धामी सरकार में दूसरी बार कैबिनेट मंत्री बनाया है. कैबिनेट मंत्री पद की शपथ लेने के बाद ईटीवी भारत ने सुबोध उनियाल से खास बातचीत की. इस दौरान कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने बताया कि वे किसी विभाग में बेहतर काम कर सकते हैं.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की कैबिनेट में शामिल चेहरों लेकर सुबोध उनियाल ने कहा कि ये पूरी तरह से संतुलित कैबिनेट है. इस कैबिनेट में युवा जोश रेखा आर्य और सौरभ बहुगुणा हैं तो वहीं अनुभवी कैबिनेट मत्री सतपाल महाराज और प्रेमचंद्र अग्रवाल भी शामिल हैं.

कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने ईटीवी भारत से की खास बातचीत
पढ़ें-शाम 4 बजे होगी धामी कैबिनेट की पहली बैठक, कई अहम फैसलों पर लगेगी मुहर

सुबोध उनियाल ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हर वर्ग को अपनी कैबिनेट में जगह दी है, जिसका राज्य को बड़ा फायदा मिलेगा. खुद के मंत्रालय को लेकर सुबोध उनियाल ने कहा कि उन्होंने इंजीनियरिंग की है. ऐसे में ऊर्चा सेक्टर हो या फिर कृषि व पर्यटन का क्षेत्र तीन ही विभागों में बहुत काम किया जा सकता है. उन्हें तीनों विभागों का अनुभव है. लिहाजा मुख्यमंत्री जो चाहे वो विभाग उन्हें दे सकते हैं. बता दें कि हरक सिंह रावत के कैबिनेट से जाने के बाद ऊर्जा मंत्रालय खाली हुआ है. सुबोध उनियाल अपने लिए इसी विभाग की पैरवी भी कर रहे हैं.

देहरादून: पिछली सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे सुबोध उनियाल को धामी सरकार 2.0 में भी जगह मिली है. सुबोध उनियाल को धामी सरकार में दूसरी बार कैबिनेट मंत्री बनाया है. कैबिनेट मंत्री पद की शपथ लेने के बाद ईटीवी भारत ने सुबोध उनियाल से खास बातचीत की. इस दौरान कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने बताया कि वे किसी विभाग में बेहतर काम कर सकते हैं.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की कैबिनेट में शामिल चेहरों लेकर सुबोध उनियाल ने कहा कि ये पूरी तरह से संतुलित कैबिनेट है. इस कैबिनेट में युवा जोश रेखा आर्य और सौरभ बहुगुणा हैं तो वहीं अनुभवी कैबिनेट मत्री सतपाल महाराज और प्रेमचंद्र अग्रवाल भी शामिल हैं.

कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने ईटीवी भारत से की खास बातचीत
पढ़ें-शाम 4 बजे होगी धामी कैबिनेट की पहली बैठक, कई अहम फैसलों पर लगेगी मुहर

सुबोध उनियाल ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हर वर्ग को अपनी कैबिनेट में जगह दी है, जिसका राज्य को बड़ा फायदा मिलेगा. खुद के मंत्रालय को लेकर सुबोध उनियाल ने कहा कि उन्होंने इंजीनियरिंग की है. ऐसे में ऊर्चा सेक्टर हो या फिर कृषि व पर्यटन का क्षेत्र तीन ही विभागों में बहुत काम किया जा सकता है. उन्हें तीनों विभागों का अनुभव है. लिहाजा मुख्यमंत्री जो चाहे वो विभाग उन्हें दे सकते हैं. बता दें कि हरक सिंह रावत के कैबिनेट से जाने के बाद ऊर्जा मंत्रालय खाली हुआ है. सुबोध उनियाल अपने लिए इसी विभाग की पैरवी भी कर रहे हैं.

Last Updated : Mar 24, 2022, 12:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.