देहरादून: औली में हीरा कारोबारी गुप्ता बंधुओं के बेटों की शाही शादी को लेकर सूबे की सियासत गरमा गई है. 200 करोड़ की इस शाही शादी को लेकर जहां एक तरफ सरकार की ओर से कोई भी मंत्री खुलकर जवाब देने को तैयार नहीं है. तो वहीं, कांग्रेस विधायक मनोज रावत ने औली में हो रही गुप्ता बंधुओं की शादी को लेकर सरकार पर सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं.
केदारनाथ से कांग्रेस विधायक मनोज रावत का कहना है कि अफ्रीका से निकाले गए कोई व्यापारी हैं. उनके सुपुत्रों की शादी हो रही है लेकिन, उन्हें लगता है कि सरकार बहुत जल्दबाजी में है. क्योंकि सरकार का खजाना खत्म हो चुका है. यही वजह है कि सरकार की आश इन कुबेरों पर है. इससे पहले भी सरकार कुछ समय पहले उत्तराखंड जमीदारी अनुमोदन विधेयक में धारा 143 और धारा 158 में सुधार कर चुकी है. जिसके जरि उत्तराखंड में कोई भी और कितनी भी जमीन खरीद सकता है.
पढे़ं- 51 दिनों से धरने पर बैठे 108 के पूर्व कर्मचारियों को समर्थन देने पहुंचे हरीश रावत, किया उपवास
कांग्रेस विधायक मनोज रावत का आरोप है कि सरकार ने शादी के बहाने प्रॉपर्टी डीलिंग के लिए दुनियाभर के कुबेरों को उत्तराखंड बुलाया है और उनसे कहा गया है कि प्रदेश में मनचाही जगह चुन लीजिए. जिसके बाद सरकार पर्यटन, स्वास्थ्य और शिक्षा के नाम पर इन धन कुबेरों को ये जमीन दान में दे देगी.
वहीं, जब पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज से एक कार्यक्रम के दौरान औली में हो रही गुप्ता बंधुओं के बेटों की शाही शादी के बाबत पूछा गया तो वह उल्टे पैर भागते नजर आए. उन्होंने कहा कि वह इस सवाल पर कुछ नहीं बोलेंगे.