ETV Bharat / state

एक्शन में कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य, फर्जी राइस मिलों पर ताबड़तोड़ छापेमारी - Cabinet Minister Rekha Arya

Rekha Arya Raid on rice mills ​ कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने फर्जी राइस मिलों पर छापेमारी की. इस दौरान 4 मिलों को सस्पेन्ड किया गया. इसमें धनलक्ष्मी सीड्स बाजपुर , महाबीर राइस मिल बाजपुर ,Asm इंडस्ट्रीज्ज बाजपुर और पंजाब राइस मिल जसपुर शामिल हैं.

Etv Bharat
एक्शन में कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 26, 2023, 7:46 PM IST

देहरादून: सरकार में खाद्यान्न मंत्री की जिम्मेदारी संभाल रही कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने रविवार को उधम सिंह नगर के बाजपुर और जयपुर में मौजूद राइस मिलों पर छापेमारी की. इस दौरान भारी अनियमित पाए जाने पर कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने मौके पर ही कड़ी कार्रवाई की.

पिछले कई दिनों से मिल रही शिकायतों पर उत्तराखंड सरकार में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री रेखा आर्या ने उधमसिंह नगर जनपद के बाजपुर और जसपुर में राइस मिलों में ताबड़तोड़ छापेमारी की थी. खाद्य मंत्री को अपने निरीक्षण में कई सारी खामियां देखने को मिली. जिसपर विभाग ने नियमों का पालन ना कर रही मिलों पर कार्यवाही की है. ऐसी कुल 4 मिलों को सस्पेन्ड किया है. जिनमें धनलक्ष्मी सीड्स बाजपुर , महाबीर राइस मिल बाजपुर ,Asm इंडस्ट्रीज्ज बाजपुर और पंजाब राइस मिल जसपुर शामिल हैं.

पढे़ं- उत्तराखंड पहुंचे राजनाथ सिंह, हल्द्वानी में VVIP शादी में करेंगे शिरकत, लगेगा कई मंत्रियों का जमावड़ा

खाद्य मंत्री ने बताया ASM इंडस्ट्रीज बाजपुर के अपने निरीक्षण में उन्हें यह प्लांट बंद खंडर अवस्था में मिला. उन्होंने कहा ऐसा प्रतीत होता है कि यह प्लांट संचालन की अवस्था में नहीं है. जहां यहां धूल फैली हुई है तो वहीं यहां पर कर्मचारियों का ना होना भी इस बात की पुष्टि करता है कि यह प्लांट भी बंद है. उन्होंने कहा प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत हो रहा है कि यह सारे प्लांट सिर्फ एक डमी के रूप में लगाए गए हैं. जिसका उद्देश्य सिर्फ धान का क्रय करना है. जिन भी मिलों में कमियां पाई गई हैं उनमें सोर टैक्स मशीन, ड्रायर प्लांट, ब्लेन्डिंग मशीन का ना होना पाया गया है.

देहरादून: सरकार में खाद्यान्न मंत्री की जिम्मेदारी संभाल रही कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने रविवार को उधम सिंह नगर के बाजपुर और जयपुर में मौजूद राइस मिलों पर छापेमारी की. इस दौरान भारी अनियमित पाए जाने पर कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने मौके पर ही कड़ी कार्रवाई की.

पिछले कई दिनों से मिल रही शिकायतों पर उत्तराखंड सरकार में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री रेखा आर्या ने उधमसिंह नगर जनपद के बाजपुर और जसपुर में राइस मिलों में ताबड़तोड़ छापेमारी की थी. खाद्य मंत्री को अपने निरीक्षण में कई सारी खामियां देखने को मिली. जिसपर विभाग ने नियमों का पालन ना कर रही मिलों पर कार्यवाही की है. ऐसी कुल 4 मिलों को सस्पेन्ड किया है. जिनमें धनलक्ष्मी सीड्स बाजपुर , महाबीर राइस मिल बाजपुर ,Asm इंडस्ट्रीज्ज बाजपुर और पंजाब राइस मिल जसपुर शामिल हैं.

पढे़ं- उत्तराखंड पहुंचे राजनाथ सिंह, हल्द्वानी में VVIP शादी में करेंगे शिरकत, लगेगा कई मंत्रियों का जमावड़ा

खाद्य मंत्री ने बताया ASM इंडस्ट्रीज बाजपुर के अपने निरीक्षण में उन्हें यह प्लांट बंद खंडर अवस्था में मिला. उन्होंने कहा ऐसा प्रतीत होता है कि यह प्लांट संचालन की अवस्था में नहीं है. जहां यहां धूल फैली हुई है तो वहीं यहां पर कर्मचारियों का ना होना भी इस बात की पुष्टि करता है कि यह प्लांट भी बंद है. उन्होंने कहा प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत हो रहा है कि यह सारे प्लांट सिर्फ एक डमी के रूप में लगाए गए हैं. जिसका उद्देश्य सिर्फ धान का क्रय करना है. जिन भी मिलों में कमियां पाई गई हैं उनमें सोर टैक्स मशीन, ड्रायर प्लांट, ब्लेन्डिंग मशीन का ना होना पाया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.