ETV Bharat / state

चारधाम यात्रा-2022 का हुआ औपचारिक शुभारंभ, संसदीय कार्यमंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने दिखाई हरी झंडी - चारधाम यात्रा-2022 का हुआ औपचारिक शुभारंभ

गुरुवार को प्रत्येक वर्ष चारधाम यात्रा संचालित करने वाली संयुक्त रोटेशन यात्रा व्यवस्था समिति के तत्वाधान में यात्रा का औपचारिक शुभारंभ किया गया. कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल (Cabinet Minister Premchand Aggarwal) ने उत्तराखंड आगमन पर सभी चारधाम यात्रियों का स्वागत करते हुए उनकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण होने की भगवान से प्रार्थना की.

premchand aggarwal gave singnal to chardham yatra
चारधाम यात्रा-2022 का हुआ औपचारिक शुभारंभ
author img

By

Published : May 5, 2022, 7:08 PM IST

ऋषिकेश: चारधाम यात्रा-2022 (Chardham Yatra-2022) का औपचारिक उद्घाटन उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल (Cabinet Minister Premchand Aggarwal) और चंदनराम दास (Cabinet Minister Chandan Ramdas) ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर शुरू किया. इस मौके पर 30 वाहनों में 1200 श्रद्धालुओं को दोनों मंत्रियों की मौजूदगी में रवाना किया गया. इस दौरान ऋषिकुमारों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण, ढोल बाजो से पंडाल गूंज उठा.

गुरुवार को प्रत्येक वर्ष चारधाम यात्रा संचालित करने वाली संयुक्त रोटेशन यात्रा व्यवस्था समिति के तत्वाधान में यात्रा का औपचारिक शुभारंभ किया गया. कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल (Cabinet Minister Premchand Aggarwal) ने उत्तराखंड आगमन पर सभी चारधाम यात्रियों का स्वागत करते हुए उनकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण होने की भगवान से प्रार्थना की.

पढ़ें- CM योगी ने मां के हाथ से खाई दही, पांव छूकर लिया आशीष, मुनव्वर राना ने लिखा...फरिश्ता हो जाऊं

उन्होंने कहा कि दो वर्ष से प्रभावित चारधाम यात्रा इस वर्ष 2022 में अच्छी होने जा रही है और इसके लिए राज्य सरकार पूरी तरह से तैयार है. इसकी प्रतिदिन मॉनिटरिंग की जा रही है. बताया कि सभी सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए गए है कि चारधाम यात्रा पर लगे सभी वाहनों की फिटनेस पर विशेष ध्यान दिया जाए. उन्होंने कहा कि बिना फिटनेस वाली गाड़ी के संज्ञान में आने पर कठोर कार्रवाई की जाए.

चारधाम यात्रा मार्ग पर यात्रियों को सुविधाओं का राज्य सरकार ने विशेष ख्याल रखा है, इसमें मोबाइल टॉयलेट की समुचित व्यवस्था की गई है. साफ-सफाई का विशेष ख्याल रखा गया है. इसके लिए यात्रा मार्ग पर आने वाले सभी निकायों ने तीन चरणों में सफाई व्यवस्था शुरू कर दी है, विशेषतौर पर रात्रिकाल में कूड़ा उठान का कार्य किया जा रहा है. जिससे अगली सुबह यात्रियों को यात्रामार्ग साफ और स्वच्छ मिले. इसके अलावा कीटनाशक दवाओं का उपयोग भी प्रतिदिन किया जा रहा है.

ऋषिकेश: चारधाम यात्रा-2022 (Chardham Yatra-2022) का औपचारिक उद्घाटन उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल (Cabinet Minister Premchand Aggarwal) और चंदनराम दास (Cabinet Minister Chandan Ramdas) ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर शुरू किया. इस मौके पर 30 वाहनों में 1200 श्रद्धालुओं को दोनों मंत्रियों की मौजूदगी में रवाना किया गया. इस दौरान ऋषिकुमारों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण, ढोल बाजो से पंडाल गूंज उठा.

गुरुवार को प्रत्येक वर्ष चारधाम यात्रा संचालित करने वाली संयुक्त रोटेशन यात्रा व्यवस्था समिति के तत्वाधान में यात्रा का औपचारिक शुभारंभ किया गया. कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल (Cabinet Minister Premchand Aggarwal) ने उत्तराखंड आगमन पर सभी चारधाम यात्रियों का स्वागत करते हुए उनकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण होने की भगवान से प्रार्थना की.

पढ़ें- CM योगी ने मां के हाथ से खाई दही, पांव छूकर लिया आशीष, मुनव्वर राना ने लिखा...फरिश्ता हो जाऊं

उन्होंने कहा कि दो वर्ष से प्रभावित चारधाम यात्रा इस वर्ष 2022 में अच्छी होने जा रही है और इसके लिए राज्य सरकार पूरी तरह से तैयार है. इसकी प्रतिदिन मॉनिटरिंग की जा रही है. बताया कि सभी सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए गए है कि चारधाम यात्रा पर लगे सभी वाहनों की फिटनेस पर विशेष ध्यान दिया जाए. उन्होंने कहा कि बिना फिटनेस वाली गाड़ी के संज्ञान में आने पर कठोर कार्रवाई की जाए.

चारधाम यात्रा मार्ग पर यात्रियों को सुविधाओं का राज्य सरकार ने विशेष ख्याल रखा है, इसमें मोबाइल टॉयलेट की समुचित व्यवस्था की गई है. साफ-सफाई का विशेष ख्याल रखा गया है. इसके लिए यात्रा मार्ग पर आने वाले सभी निकायों ने तीन चरणों में सफाई व्यवस्था शुरू कर दी है, विशेषतौर पर रात्रिकाल में कूड़ा उठान का कार्य किया जा रहा है. जिससे अगली सुबह यात्रियों को यात्रामार्ग साफ और स्वच्छ मिले. इसके अलावा कीटनाशक दवाओं का उपयोग भी प्रतिदिन किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.