ETV Bharat / state

मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने की समीक्षा बैठक, यूपी और उत्तराखंड परिसंपत्ति विवाद पर मांगी रिपोर्ट

यूपी और उत्तराखंड परिसंपत्ति विवाद को लेकर पुनर्गठन मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने विधानसभा में अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में उन्होंने एक हफ्ते के अंदर लंबित मुद्दों की रिपोर्ट तैयार करने के लिए कहा है.

Cabinet Minister Premchand Agarwa
मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल
author img

By

Published : Apr 8, 2022, 9:09 PM IST

देहरादून: प्रदेश के पुनर्गठन मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने शुक्रवार को विधानसभा में विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक में अधिकारियों ने विभाग में चल रहे तमाम विषयों पर कैबिनेट मंत्री को जानकारी दी. इसके बाद मंत्री ने अधिकारियों को कुछ जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए, ताकि कामों को तय समय पर पूरा किया जा सके.

शुक्रवार को विधानसभा में हुई समीक्षा बैठक में कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की परिसंपत्तियां जिनमें सिंचाई, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, वन, परिवहन, आवास, पर्यटन और अन्य विभागों के संबंध में अधिकारियों के साथ विस्तृत चर्चा की. बैठक में अधिकारियों ने मंत्री अग्रवाल को अवगत कराया गया कि दोनों राज्यों के मध्य अधिकाश बिंदूओं पर आपसी सहमति अंतिम चरण में है. कुछ मुद्दे आगामी बैठक में रखे जाएंगे.

कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि विगत दिनों मुख्यमंत्री उत्तराखंड और मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के बीच हुई बैठक में दोनों राज्यों की परिसंपत्तियों के बंटवारे में सकारात्मक प्रगति हुई है. मंत्री ने सिंचाई विभाग की भूमि की सर्वे रिपोर्ट की सटीक जानकारी उपलब्ध कराये जाने के निर्देश अधिकारियों को दिये, ताकि आगामी बैठक में उत्तर प्रदेश के अधिकारियों के साथ इस संबंध में अंतिम निर्णय पर पहुंच सकें.

पढ़ें- कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास करेंगे रोडवेज का कायाकल्प, समाज कल्याण विभाग पर भी जोर

वहीं, मंत्री ने अवगत कराया कि कार्मिकों के लंबित मामले अंतिम चरण में हैं. मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि एक सप्ताह के भीतर पुनः विभाग की बैठक आयोजित कर सभी लंबित विषयों की समीक्षा की जायेगी.

देहरादून: प्रदेश के पुनर्गठन मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने शुक्रवार को विधानसभा में विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक में अधिकारियों ने विभाग में चल रहे तमाम विषयों पर कैबिनेट मंत्री को जानकारी दी. इसके बाद मंत्री ने अधिकारियों को कुछ जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए, ताकि कामों को तय समय पर पूरा किया जा सके.

शुक्रवार को विधानसभा में हुई समीक्षा बैठक में कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की परिसंपत्तियां जिनमें सिंचाई, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, वन, परिवहन, आवास, पर्यटन और अन्य विभागों के संबंध में अधिकारियों के साथ विस्तृत चर्चा की. बैठक में अधिकारियों ने मंत्री अग्रवाल को अवगत कराया गया कि दोनों राज्यों के मध्य अधिकाश बिंदूओं पर आपसी सहमति अंतिम चरण में है. कुछ मुद्दे आगामी बैठक में रखे जाएंगे.

कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि विगत दिनों मुख्यमंत्री उत्तराखंड और मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के बीच हुई बैठक में दोनों राज्यों की परिसंपत्तियों के बंटवारे में सकारात्मक प्रगति हुई है. मंत्री ने सिंचाई विभाग की भूमि की सर्वे रिपोर्ट की सटीक जानकारी उपलब्ध कराये जाने के निर्देश अधिकारियों को दिये, ताकि आगामी बैठक में उत्तर प्रदेश के अधिकारियों के साथ इस संबंध में अंतिम निर्णय पर पहुंच सकें.

पढ़ें- कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास करेंगे रोडवेज का कायाकल्प, समाज कल्याण विभाग पर भी जोर

वहीं, मंत्री ने अवगत कराया कि कार्मिकों के लंबित मामले अंतिम चरण में हैं. मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि एक सप्ताह के भीतर पुनः विभाग की बैठक आयोजित कर सभी लंबित विषयों की समीक्षा की जायेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.