ऋषिकेशः आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सूबे में सियासी हलचल देखी जा रही है. बीजेपी इस बार भी पांचों सीटों पर काबिज होना चाहती है. यही वजह है कि तमाम सांसद और मंत्री अब ग्राउंड पर नजर आ रहे हैं. इसके अलावा कई कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे हैं. मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर उपलब्धियों को गिनाया जा रहा है. इसी कड़ी में कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने सरकार की उपलब्धियां गिनाई और पांचों सीटों को जीतने का दावा किया.
दरअसल, उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने बीजेपी कार्यालय में पत्रकारों से विकास को लेकर चर्चा की. इस दौरान उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की योजनाओं की वजह से देश चहुमुखी विकास के सातवें पायदान पर पहुंच चुका है. वर्तमान समय में 80 करोड़ गरीबों को राशन मिल रहा है. वहीं, 12 करोड़ लोगों को योजना के तहत शौचालय बना कर दिए गए हैं. तीन करोड़ लोगों को आवास उपलब्ध कराए गए हैं.
ये भी पढे़ंः टिहरी और अल्मोड़ा सीट पर BJP खेल सकती है नया दांव, इन दो नामों पर चर्चा
इसके अलावा उन्होंने कहा कि 11 करोड़ किसानों को उनकी आय में वृद्धि कर लाभान्वित किया गया है. ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल लाइन का निर्माण कार्य प्रगति पर है. वहीं, टनकपुर बागेश्वर रेल लाइन पर भी जल्दी ही काम शुरू होने वाला है. इसके अलावा महिलाओं के लिए उज्जवला गैस योजना चलाई जा रही है. सभी योजनाओं से जनता लाभान्वित हुई है.
कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने दावा किया कि इन योजनाओं के लाभ को देखते हुए 2024 में फिर केंद्र में मोदी सरकार बनने जा रही है. उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीट बीजेपी की झोली में फिर से होंगी. बीजेपी का प्रत्येक कार्यकर्ता लोकसभा चुनाव की तैयारियों में पिछले 5 साल से जुटा हुआ है.