देहरादूनः उत्तराखंड में कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने एक बार फिर हरीश रावत के खिलाफ मोर्चा खोला है. इस बार उन्होंने हरक सिंह रावत के उन बयानों पर सरकार का बचाव करते हुए हरीश रावत की घेराबंदी की है. जिसमें उन्होंने सरकार पर अवैध खनन करवाने के आरोप लगाए थे.
कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने हरीश रावत (harak rawat targets on harish rawat for illegal mining) पर निशाना साधते हुए कहा कि जिनके घर शीशे के हों, वो दूसरों के घरों में पत्थर नहीं मारते. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में पिछले 20 सालों में सबसे ज्यादा अवैध खनन और अवैध शराब दिखाने वाली सरकार हरीश रावत की ही थी और वो ज्यादा विरोध करेंगे तो और भी कई मामले खुल सकते हैं, जो हरीश रावत के लिए ठीक नहीं रहेगा. इतना ही नहीं उन्होंने हरीश रावत अपने कार्यकाल में जहरीली शराब परोसने का भी आरोप लगाया.
ये भी पढ़ेंः स्कूटी पर सवार होकर विधानसभा पहुंचे हरीश रावत, बोले- सरकार ने दिया प्राकृतिक संपदा की लूट का लाइसेंस
हरक सिंह रावत ने हरदा पर जिस तरह से हमले किए उससे साफ है कि हरक सिंह एक बार फिर हरीश रावत को लेकर अपने पुराने रुख को अपनाने जा रहे हैं. बता दें कि हाल ही में हरीश रावत और हरक सिंह के बीच हुए विवाद के बाद हरक ने हरदा को लेकर अपना रुख नरम किया था, लेकिन एक बार फिर हरक सिंह ने अपना रुख बदलते हुए हरीश रावत को आड़े हाथ लिया है.
बता दें कि आज पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने विधानसभा भवन के बाहर कांग्रेस के समर्थकों के साथ धरना दिया था. इससे पहले हरीश रावत स्कूटी पर सवार होकर विधानसभा पहुंचे और इसके बाद विधानसभा के बाहर ही धरने (harish rawat protest for mining) पर बैठ गए. जहां उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी की मौजूदा सरकार में अवैध खनन जोरों पर चल रहा है. सरकार इस अवैध खनन को प्रोत्साहन दे रही है.