देहरादून: मसूरी विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी और कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कांग्रेस प्रत्याशी गोदावरी थापली पर तंज कसते हुए कहा हारने के बाद बहुत प्रत्याशी रोते हुए दिखे हैं, लेकिन यह पहली प्रत्याशी हैं, जो चुनाव से पहले रो-रोकर वोट मांग रही हैं. उन्होंने आरोप लगाया की पिछले चुनाव में एक मंदिर में कांग्रेस प्रत्याशी ने अपने वोट बैंक के लिए कसम परेड करवाई थी, लेकिन उसके बाद वह 12 हजार से अधिक मतों से हार गई थी.
मसूरी विधानसभा से गणेश जोशी के पक्ष में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को नया गांव में एक जनसभा को संबोधित करना था, लेकिन खराब मौसम के चलते सीएम नहीं पहुंच पाए. वहीं, जनसभा को संबोधित करते हुए गणेश जोशी ने कहा आज मसूरी विधानसभा में भाजपा सरकार ने जो विकास की नई रूपरेखा लिखी है, उसका ही असर है कि आज जनता भाजपा पर भरोसा कर रही है. जिस प्रकार से पूर्व में जनता ने भाजपा पर भरोसा जताया. दोबारा भाजपा की सरकार बन रही है.
ये भी पढ़ें: BJP के घोषणा पत्र पर कांग्रेस का पलटवार, कहा- पहले 2017 के वादों को पूरा करे भाजपा
गणेश जोशी ने दम भरा की मसूरी विधानसभा में उनका किसी से भी मुकाबला नहीं है. उनका मुकाबला मात्र अपने आप से है कि वह अपनी जीत में कितना बड़ा अंतर ला सकते हैं. साथ ही कहा गोरखा समुदाय को प्रो-कांग्रेसी वोट कहा जाता था, लेकिन आज वह भाजपा पर विश्वास जता रहे हैं. गणेश जोशी ने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा पर भी तंज कसा. उन्होंने कहा उत्तर प्रदेश में वह हार झेल चुके हैं और अब उत्तराखंड में उन्हें हार का सामना करना पड़ेगा.